Site icon Flicker News

अगर आप भी करते हैं इतना ट्रांजक्शन तो हो जाए सावधान, भरना पड़ेगा टैक्स

आज के डिजिटल युग में हर चीज डिजिटलाइज हो चुका है पहले एक वक्त हुआ करता था जब लोग कुछ भी खरीदने के लिए कैश पास रखा करते थे परंतु आज के दौर में लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना उचित और लाभदायक समझते हैं। परंतु क्या आप यह जानते हैं कि एक दिन में आपको कितने पैसे कैश ट्रांजैक्शन करनी चाहिए जिससे आपको कोई टैक्स या फिर पेनल्टी आगे चलकर ना चुकानी पड़े।

सिर्फ इतना ही करें ट्रांजक्शन

इनकम टैक्स की धारा (section 269st) के तहत यह नियम लागू है कि आप एक दिन में केवल 200000 रुपये तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं अगर आप इससे अधिक ट्रांजैक्शन कहीं भी किसी भी व्यक्ति को ट्रांजक्शन करते हैं तो आपको टैक्स चुकाना पड़ेगा। अब चाहे ये पैसा कोई गिफ्ट, लोन, बिजनेस या फिर कोई अन्य कैश ही क्यों ना हो।

रखें कुछ बात का ध्यान

अगर आपका वार्षिक जमा राशि किसी बैंक में 10 लाख रुपए है तो इनकम टैक्स इसपर कड़ी नजर रखेगी। अगर आपने क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख से ज्यादा पेमेन्ट किया है तो भी आपको इनकम टैक्स के तरफ से करवाई हो सकती है। अगर आपको 30 लाख की संपति आती है या जाती है तो भी आप टैक्स चुकाने के लायक हैं। आप किसी से गिफ्ट के तौर पर 50 हज़ार रुपये पाते हैं या 2 लाख की बिजनेस डीलिंग करते हैं तो भी आपसे सरकार टैक्स लेगी।

Exit mobile version