अब सभी फोन में होगा ऐसा फिर्चस जिसकी मदद से आप साइबर फ्रॉड से बच सकेंगे, पढ़े नीचे

देश दुनिया में साइबर क्राइम (Cyber Crime Protection) ने अपना एक अलग ही बर्चस्व कायम किया है जो भोले भाले लोगों को फोन कॉल के द्वारा ठग लेते हैं या फिर वह अपने आप को आपका कोई खास व्यक्ति बता कर कुछ ऐसी जानकारी आपके साथ साझा करते हैं जो आपसे जुड़ी हो। ऐसे आप उन्हें अपना मान लेते हैं और वह आपको धोखा दे जाते हैं। ऐसे में फोन कॉल के पहचान के लिए हमारे पास ट्रूकॉलर एप है जिसकी मदद से हम यह जान सकते हैं कि यह कॉल फ्रॉड है, स्पैम है या फिर किसके नाम से आया है। परंतु क्या आप यह जानते हैं कि बिना किसी ऐप के आपके फोन में यह सुविधा दिया जाएगा की आप साइबर , फ्रॉड कॉल या फिर अन्य लोगों को पहचान सके। आइये जानते हैं थोड़ा विस्तार से….

अब नही होगा साइबर क्राइम (Cyber Crime Protection)

दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा ये मंजूरी मिली है कि अब आप सभी फोन में ये जान सकते हैं कि ये कॉल फ्रॉड है या फिर किसी अनजान व्यक्ति या अपनो का। पहले तो यह नियम कुछ खास उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया था परंतु ट्राई ने इसे मंजूरी जताते हुए यह बताया कि यह नियम सभी उपभोगकर्ताओं के लिए लागू किया जाएगा। वर्ष 2026 से यह नियम सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पारित हो जाएगा कि आपका फोन कॉल किसके नाम से आ रहा है।

इस प्रकार आप साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

इस व्यवस्था का उद्देश्य यही है कि हमारे देश में साइबर क्राइम कम हो और लोग अपना जीवन खुशी पूर्वक बिता सके। क्योंकि हर एक व्यक्ति अपना हर प्राइवेट जैसे चीज़ या फिर पैसा बहुत मुश्किल से इकट्ठा करके रखता है और साइबर क्राइम द्वारा इसे हासिल कर लिया जाता है। ऐसे में वह व्यक्ति बहुत हताश होता है और उसके सामने कोई विकल्प नहीं रहता कि वह आगे क्या करें।इसीलिए अब आप अपने फोन के स्क्रीन पर नाम द्वारा यह जान सकेंगे यह कॉल फ्रॉड है या फिर आपके जाने-माने व्यक्ति का है।