Site icon Flicker News

अनजान व्यक्ति के कॉल को नहीं करेंगे रिसिभ, बिना ओटीपी शेयर सिर्फ कॉल रिसिभ होने पर, हो सकता है साइबर क्राइम (Cyber crime OTP fraud)

साइबर क्राइम, जिसके विषय में हम सभी भली- भांति परिचित हैं। हम सभी अपनी मेहनत की कमाई का एक-एक पैसा इकट्ठा करते हैं ताकि भविष्य में हमें कोई परेशानियों का सामना करना पड़े तो हमारे इकट्ठा किए हुए राशि से थोड़ी मदद मिल सके। लेकिन साइबर वो है जो मिनटो में आपके अकाउंट को खाली कर सकता है। एक वक्त हुआ करता था, जब आपसे ओटीपी (Cyber crime OTP fraud) डेट ऑफ बर्थ आदि पूछ कर साइबर ठगी होती थी। परंतु आज के दौड़ में अगर आप अनजान व्यक्ति से 18 सेकंड से अधिक बात करते हैं तो आपके साथ आप साइबर ठगी के चपेट में आ सकते हैं।

 

अनजान कॉल से रहे दूर (Cyber crime OTP fraud)

वाराणसी के निवासी सुधीर चौधरी नया जानकारी दिया कि उनके साथ स्कैम हुआ है। दरअसल 25 सितंबर की रात उनके पास एक कॉल आया, कॉल पर एक लड़की उनसे बात करती रही थी। उस लड़की ने उनके विषय में कई निजी जानकारी साझा की तो उन्हें लगा कि यह कोई अपना ही है। परंतु जब उन्हें एहसास हुआ कि यह कोई फ्रॉड है तब बहुत लेट हो चुकी थी। घंटो बात करने के बाद उन्होंने फोन रखा जैसे ही फोन रखा उस दौरान उनके फोन पर मैसेज आने लगे।

हो सकता है साइबर क्राइम

उसे मैसेज से यह पता चला कि उनके फ्लिपकार्ट से लाखों की चीज़ों ऑर्डर हो चुकी है जो कि उनके क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया गया है। इसीलिए आप इस बात से अच्छी तरह परिचित हो जाइए कि अगर आप किसी भी व्यक्ति से अनचाहे कॉल या अनजान लोगों से बात करते हैं तो आपके साथ भी स्पैम हो सकता है।

Exit mobile version