अगर कहि आधार कार्ड का जिक्र होता है तो हमारे जहन में एक ही ख्याल आता है कि काश अपना फोटो बदल लेते जो हमारे आधार कार्ड पर है। क्योंकि आधार कार्ड की फोटो हर किसी की अलग ही आती है किसी को भी उसके आधार पर लगी फोटो पसन्द नहीं आती है। इसलिए अब आप अपने आधार के फोटो को बदल सकतें हैं।

घर बैठे बदले आधार कार्ड की फोटो
आप अपने आधार की फोटो बेहद आसानी से बदल सकते हैं और इसके लिए कोई परेशानी भी नहीं होगी। आप किसी भी आधार केंद्र पर या ऑनलाइन पोर्टल से भी आप अपने फोटो को बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको शुल्क देनी पड़ेगी अब आप घबराए नहीं क्योंकि ये शुल्क कुछ ज़्यादा नहीं होगा मात्र 100 रुपया ही होगा।

करना होगा कुछ स्टेप फॉलो
फोटो बदलने के लिए आपको कुछ ऑप्शन को फील करने होंगे जब जाकर आपका फोटो बदल जायेगा। हालांकि ऑनलाइन तथा ऑफलाइन यानि आधार केंद्र दोनो का प्रोसेस अलग है। लेकिन आप कुछ ही स्टेप को पूरा करने के उपरांत फोटो बदल पाएंगे। अब देखना ये है कि लोगो को ये चीज़ पसन्द आता है या नहीं। उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाने में सक्षम होंगे।