जीएसटी कटौती का सबसे बड़ा फायदा लोगों को सीमेंट पर मिल रहा है। भारत में सीमेंट सेक्टर कम्पनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट को एक दिगज्ज कम्पनी के तौर पर जाना जाता है। उसने अपने सीमेंट के बोरे की कीमत बहुत कम तय किया है। कंपनी में अपने ग्रे सीमेंट तथा सफेद सीमेंट दोनों की कीमतों में गिरावट लाते हुए बताया है कि अब से ये सीमेंट 18 फीस जीएसटी रेट के मुताबिक बिकेगी।

अल्ट्राटेक सीमेंट का घटा दाम
कंपनी ने यह कहा है कि हमारे डीलर यह प्रयास करें कि हमारे कस्टमर को की उचित कीमत पर सीमेंट मिल सके पहले जो भी पुराने सीमेंट के बोर हैं उन्हें उसे मूल्य पर बेचा जाएगा और फिर जब नई बोरी आएगी तो उसका नया दाम दिया जाएगा। इसके दाम में गिरावटें हमने तय कर दी है हालांकि विभिन्न विभिन्न कैटेगरी में सीमेंट की कीमतों में बदला हुआ है।

क्या हुआ है कीमत तय
अल्ट्राटेक की सीमेंट में जहां पहले 28 फीसदी जीएसटी लगता था वहीं अब 10 फीसदी केम किए जाने पर 18 फ़ीसदी हो गया है। जिस कारण अगर आप अल्ट्राटेक की कोई बोरी खरीदने हैं तो आपको कम कीमत चुकाना होगा। हालांकि यह उसके कैटेगरी के ऊपर डिपेंड करता है की बोरी कौन सी कैटेगरी का है। अगर आप पीपीसी सीमेंट की बोरी लेते हैं तो इस पर आपको 50 कम देने होंगे यानि ये अब 500 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 550 रुपये थी। वहीं अगर आप पीसीसी एलपीपी प्रीमियम की बोरी खरीदने हैं तो इसमें आपको 550 देनी होगी जिसकी कीमत पहले 600 थी।