डिजिटल पेमेन्ट होने के बावजूद भी होता है इन राज्यों में अधिक नकदी निकासी, जाने उसके पीछे की वजह

वैसे तो हमारे देश मे डिजिटल पेमेन्ट अधिक हो रहा है और देश डिजिटल इंडिया के ओर अधिक अग्रसर भी हो रहा है। वर्तमान में हमारे देश के लगभग 42 करोड़ लोग डिजिटल पेमेंट करते हैं। इतना डिजिटल होने के बावजूद भी आज हमारे देश के कई राज्यों में नकदी लें अधिक है और ज्यादातर काम कैश द्वारा ही होते हैं। उन्हीं राज्यो में नाम शामिल है दिल्ली का। जहां अधिकतर पेमेन्ट बतौर नकदी ही होते हैं।

इन राज्यों में है नकदी निकासी अधिक

इस बात की जानकारी तब लगी जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मॉन्थली रिपोर्ट में यूपीआई द्वारा किये गए अध्ययन को सबके सामने प्रकाशित किया। इस अध्ययन द्वारा ये जानकारी मिली कि गोवा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, दिल्ली, चंडीगढ़, नागालैंड, केरल जैसे राज्यों में हर व्यक्ति का नकदी निकासी बहुत ही अधिक है। यानि यहां के प्रति व्यक्ति का नकदी निकासी 12 हज़ार से लेकर 1 लाख 28 हज़ार रुपये के करीब है।

यूपीआई का नहीं कई व्यवसाय में उपयोग

जब इस अध्ययन पर विश्लेषन हुआ तो ये जानकारी सामने की यहां पर्यटन तथा सेवा आधारित अर्थव्यवस्था के वजह से नकदी लेन देन ही होता है नाकि डिजिटल पेमेन्ट। यहां ऐसे कई व्यवसाय भी हैं जो सिर्फ नकदी पैसा के तौर पर पूरे किए जाते हैं और लोगों को डिजिटल रूप नहीं दिया है। जिस कारण यहां यूपीआई ट्रांजक्शन अधिक तथा नकद लेन देन अधिक है।

error: Content is protected !!