खरीदे Samsung का ट्री फोल्डेबल फोन, जो है बेहद खूबसूरत और बेहतरीन फिर्चस के साथ, बहुत जल्द होगी लॉन्चिंग

मोबाइल की दुनिया में सैमसंग ला रहा है पहला ट्रिपल फोल्ड फोन यानि जिसे आप 3 बार मोड़कर आसानी से कही भी कम स्पेस में रख सकते हैं। Samsung का ये फोन Samsung Galaxy Z Trifold भी कह सकते हैं। हलांकि अभी ये फोन लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द इसकी लॉन्चिंग होगी जिसकी जानकारी हमें मिली है। ये फोन कुछ चुनिंदा मार्केट में ही लांच होगा जैसे दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, ताईवान, संयुक्त अरब अमीरात में ही ये दिखेगा और जब ये यहां लोगों को पसन्द आएगा तब ही अन्य जगहों के लिए बाहर आएगा।

 

Samsung का ट्री फोल्डेबल फोन

वैसे तो गत वर्ष पूर्व फोल्डेबल फोन का डिमांड मार्केट में खूब रहा है और लोग इसे खूब खरीद भी रहे हैं। लेकिन अभी तक Sansung अपना ऐसा कोई फोन नहीं लाया था। अब देखना ये है कि क्या सैमसंग का ये फोन आपको पसंद आता है या नही? क्या इसका मार्केट में खूब डिमांड रहता है या नहीं। उम्मीद तो यही है कि जिस तरह अन्य मॉडल में Samsung ने अपना बर्चस्व कायम कर रखा है वही हाल ट्री फोल्डेबल फोन का होगा।

है बेहतर क्वालिटी म साथ (Buy Samsung Trifold phone)

अगर आप ये फोन फोल्ड करते हैं तो लगभग 7 इंच तथा बिना फोल्ड (Buy Samsung Trifold phone) किये 10 इंच के डिसप्ले के साथ मिलेगा। इसमें मिलने वाला कैमरा, बैटरी, ऑडियो आदि हर एक चीज़ काफी बेहतर होने के साथ लोगो को खूब पसंद आएगा। वैसे देखकर ये पता चल रहा है कि इसमें आपको 3 बैटरी मिलने वाली है लेकिन जब कोई खरीद ले तब ही सारी जानकारियां सही होंगी।