त्योहारों का सीजन प्रारंभ होते ही हर ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने प्रोडक्ट पर सेल लगा देते हैं यानी जो चीज 1000 में मिलती है वह आपको 600 – 700 में मिल जाएगी और जिनकी कीमत हजारों में है उसपर दो-तीन हजार रुपए कम हो जाएंगे। ऐसे में अगर आपके पास 15000 है और आप यह चाहते हैं कि अपने बजट के मुताबिक फोन (5G Mobiles) खरीदे तो आप अमेजॉन पर चल रहे ऑफर की मदद से बढ़िया से बढ़िया फोन अपने बजट के मुताबिक खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं 15000 की कीमत पर मिलने वाले कुछ ऐसे फोन जिनका बैटरी बैकअप कैमरा तथा फीचर बेस्ट है।

13 हज़ार में खरीदे Honor तथा Samsung फोन (5G Mobiles)
आप HonorX7c 5G को बेहद आसानी से अपने बजट के मुताबिक खरीद सकते हैं। ये फोन अपने फिर्चस कैमरा, बैटरी बैकअप आदि हर चीज़ के लिए काफी प्रसिद्ध है। आप ये 5g फोन मात्र 13,998 रुपये में अमेजन के मिल रहे ऑफर वाले लिस्ट से खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त Samsung Galaxy M17 5G फोन मात्र 12,999 में खरीद सकते हैं। ये फोन अपने फिर्चस तथा बेस्ट क्वालिटीज के लिए लोगों का हमेशा से प्रिय रहा है।

Redmi का फोन बहुत कम पैसे में
अगर आपके पास मात्र 10 हज़ार रुपये है और एक बेस्ट फोन चाहते हैं तो आप अमेजॉन से poco M6 plus 5g 10 हज़ार 299 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन आपको 128gb स्टोरेज तथा बेस्ट कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगा। इसका बैटरी बिना रुकावट अच्छा वर्क करेगा। आप IQOO Z10x को भी बेहद कम कीमत यानी 11,748 रुपये से खरीद सकते हैं। सभी फोनों का बाप कहा जाने वाला redmi यानि जो अपने मजबूती तथा बैटरी बैकअप के लिए प्रसिद्ध है वो भी आपके बजट के मुताबिक ऑनलाइन ऑफर ने मिल रहा है। आप Redmi 15 5g फोन मात्र 14,998 रुपये में खरीद सकते है।