अगर आप भी मोबाइल रिचार्ज से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपका फोन रिचार्च न करना पड़े तो आपके लिए गुड़ न्यूज है। अब BSNL की तरफ से 365 दिन का रिचार्ज प्लान ऑफर प्रारम्भ हो चुका है जिसकी मदद से अगर आप एक बार अपना फोन रिचार्ज कर लेते हैं तो आसानी से पूरे वर्ष आपका सिम कार्ड सक्रिय रहेगा। साथ ही आप अनलिमिटेड कॉल, 100 msg और 2GB इण्टरनेट का आनंद भी उठा सकते हैं पूरे 1 साल तक। (BSNL Recharge Plans)
BSNL का बेस्ट प्लान ऑफर (BSNL Recharge Plans)
अगर आप BSNL के इस प्लान का आनन्द उठाना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन की लागत 6.6 रुपये आएगी जिसकी मदद से आप हर दिन 2GB डाटा का उपयोग करेंगे अनलिमिटेड कॉल करेंगे और 100 मैसेज भी प्राप्त होंगे। यह वैधता 365 दिनों तक आपके सिम में चालू रहेगी और भरपूर आनंद देगी। इस वैधता का मासिक चार्ज 299 रुपया है जिसकी मदद से आप पूरे वर्ष का कैलकुलेशन कर सकते है और फिर इसे रिचार्ज भी करा सकते हैं।
मिलेगा ओटीटी का भी आनन्द
अब आप यह सोच रहे हैं कि अगर डेली 2GB ही डाटा मिलेगा तो हमारा डाटा जल्द खत्म हो जाएगा। तो हम आपको यह बता दें कि अगर आप इस रिचार्ज प्लान का आनन्द उठाना चाहते हैं तो डाटा खत्म हो जाने के बाद भी आपको इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा हालांकि इंटरनेट की स्पीड थोड़ी स्लो हो जाएगी। इसके अतिरिक्त आपका कई ओटीटी का भी आनंद इस प्लान की मदद से उठा सकते हैं।

