सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL Recharge Plans) के विषय में हर कोई जानता है। अपनी सिल्वर जुबली मनाते हुए बीएसेसनेल अपने ग्राहकों तथा अन्य और अधिक ग्राहक बढ़ाने के लिए ऐसे कई ऑफर लेकर आया है जो काफी रोचक है। आप कुछ ही रुपये के साथ आसानी से अच्छी स्पीड जा इंटरनेट तथा कॉल आदि का लाभ उठा सकते हैं। चलिए इसे जानते हैं थोड़ा विस्तार से……

उठाये बीएसेसनेल के इस सिल्वर जुबली प्लान का लाभ
बीएसेसनेल का 25 वर्ष पूरा हो चुका है और इसी के साथ ये अपने फाइबर ग्राहको के लिए एक बेस्ट प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें आप मात्र 625 रुपये में 2500 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल तथा मैसेज का उपयोग कर सकते हैं। तीव्र गति डेटा के साथ आप खुशी पूर्वक इंटरनेट चला सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको कई OTT प्लान ऑफर भी मिलेंगे।

उठाये नया फाइबर का लाभ (BSNL Recharge Plans)
इस ऑफर के साथ आप sony live तथा jiohotstar का भी लाभ उठा सकते हैं। यहां आपको 600 के करीब चैनल भी मिलेंगे। अगर आप नया फाइबर उपयोग करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं आप बेहद आसानी से वाट्सएप्प पर जाकर स्टेप बाई स्टेप इसे पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको 18004444 नम्बर का उपयोग कर सकते हैं।