कुछ ही रुपये खर्च कर पाए 25+ott तथा 500+ लाइव टीवी शो, जाने बीआईटीवी प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन

कभी टेलिकॉम कम्पनिया अपने रिचार्ज के ऑफर को बढ़ा देती हैं तो कभी घटा। ऐसे में बीएसएनल टेलकम कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए काफी प्लान्स और ऑफर शेयर की जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। आइये जानते है इस खास ऑफर को….

बीएसएनएल का सब्सक्रिप्शन पैक है किफायती

बीएसएनएल कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए बीआईटीवी प्रीमियम पैक जारी की है जिसमे कई ओटीटी सेवाएं मौजूद हैं। वर्ष 2025 में बीएसएनएल की प्रथम सर्विस लॉन्च हुई है तब सभी सब्सक्राइबर्स निःशुल्क थे जो अब पेड हो चुका है। हलांकि ग्राहक एक एप के माध्यम से 450 से भी ज्यादा लाइव टीवी शो तथा 25 प्लस ओटीटी चैनल का आनन्द ले सकते हैं।

मात्र 151 में उठाये मनोरंजन का आनन्द

इस प्रीमियम पैक की प्राम्भिक कीमत 151 रुपये से है जिसकी वैलिडिटी के विषय में अभी कोई चर्चा नही हुआ है। अगर आप इस प्रीमियम का उपयोग करते हैं तो आप बहुत सारे शो का आनंद इतनी कम कीमत में उठा सकते हैं। साथ ही आपको विभिन्न प्लेटफार्म के लिए विभिन्न सब्सक्रिप्शन की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

है बजट फ्रेंडली प्लान्स भी

वैसे तो कम्पनी ने बजट फ्रेंडली प्लान का निर्माण किया है जिसमें मात्र 28 रुपये के रिचार्ज द्वारा आप एक महीने तक एंटरटेनमेंट का आनंद उठा सकते हैं। वही मात्र 29 तथा 28 रुपये के रिचार्ज से कई ओटीटी शो का भी लाभ उठा सकते हैं।

error: Content is protected !!