Site icon Flicker News

आ गया सबसे सस्ता प्लान, मात्र 199 के रिचार्ज में पाए 2GB डेटा, कॉल और मैसेज, जाने किस टेलीकॉम कंपनी का है, प्लान

BSNL जो कि एक सरकारी टेलोकॉम कम्पनी है इसके लाखो ग्राहक मौजद है। BSNL कम्पनी पुनः एक बार अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर भाड़ी पर गया है। दरअसल इसने बेहद कम टैरिफ प्लान की जानकारी को साझा किया है जो ग्राहको को खूब पसंद आ रहा है। आइये जानते हैं थोड़ा विस्तार से….

BSNL का नया प्लान

BSNL ने अपनी ट्विटर हैंडल द्वारा ये जानकारी शेयर किया है कि आप 199 रुपये के प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल, मैसेज और 2GB डेटा प्रतिदिन उपयोग कर सकते हैं। ये 28 नहीं बल्कि 30 दिनों का प्लान होगा। मतलब आप 60 GB डेटा 1 माह तक उपयोग करेंगे।

अन्य कम्पनियों के प्लान

वही हम अन्य कम्पनियों के प्लान की बात करें तो ये 19 रुपये में मात्र 14 दिन की वेलिडिटी देती हैं। वही अगर आप 349 या फिर 379 रुपये में आप मात्र 28 दिन की वैलिडिटी 2GB डेटा तथा अनलिमिटेड कॉल्स और मैसेज देता है। अब देखना ये है कि ये BSNL का प्लान इसके ग्राहको को पसंद आता है कि नहीं।

Exit mobile version