बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन के निर्माण इसलिए हुआ है ताकि जनरल तथा हेल्ड इंश्योरेंस की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। जो काफी हेल्पफुल भी रहा है है। अब इसका अधिकारिक वेबसाइट भी लांच हो चुका है। जिसकी लॉन्चिंग हैदराबाद में बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन के चेयरमैन अजय सेठ ने की। ये लॉन्चिंग बीते बुधवार यानि 17 सितंबर को हुआ है।
बीमा सुगम को मिला डिजिटल मार्केटप्लेस
जैसा कि हम सभी इस बात से भलि भांति परिचित हैं कि किस तरह हर चीज़ डिजिटल हो चुका है। जहां चुटकी बजाते हर काम यू हो जाता है जैसे बिलजी प्रवाहित होने पर बल्ब या पंखा झट से चालू हो जाता है। इसलिए बीमा सुगम को भी डिजिटल किया गया है। ये अब डिजिटल मार्केटप्लेस के रूप में चारणासुसार प्रारंभ होंगे।
लोगो को मिलेगी मदद
अब बीमा के इस प्लेटफार्म को रीयल ट्रांजक्शन के तौर पर प्रारंभ किया जायेगा। बस कुछ ही दिनों में जो भी फॉर्मेलिटी होगी उसे पूरा कर लिया जायेगा और इसका लाभ सभी को मिलने लगेगा। यहां नियमो का पालन, सुरक्षा तथा स्केलेबिलिटी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।बीमा के इस सुगम डिजिटलाइजेशन के वजह से लोगों को काफी मदद मिलेगी।