अपने बजट के मुताबिक फ्लिपकार्ट से खरीदे मात्र 61999 रुपये में स्मार्ट टीवी, है कई फिर्चस मौजूद

फेस्टिव सीजन प्रारंभ होते ही अमेजन फ्लिपकार्ट जैसी ई-कार्ट कम्पनियां कई ऐसी सामग्रियों पर ऑफर आरम्भ कर देती हैं जिन्हें हम कभी अपने बजट के मुताबिक खरीद ना पाए या फिर इसे नॉर्मल सीजन में खरीदने में मोटी रकम चुनाकी पड़े। ऐसे में फ्लिपकार्ट पर बहुत जल्द बिग बिलियन डे सेल प्रारंभ होने वाला है और bluapunkt कम्पनी ने अपनी स्मार्ट टीवी की प्रारंभिक कीमत मात्र 6199 रुपये होगी।

कम बजट के साथ खरीदे स्मार्ट टीवी

वैसे तो bluapunkt की बहुत सारी टीवी है जो अपने अपने फिर्चस तथा साइज के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन जिनके पास बजट कम है उनके लिए भी कई सारी मॉडल तथा साइज के टीवी इस त्योहार ऑफर पर मिल रहे हैं। अगर आप अपने बजट के मुताबिक टीवी लेना चाहते हैं तो आप bluapunkt का sigmaq सीरीज ले सकते हैं। जो 24, 32 तथा 40 इंच की साइज में आपको मिल जाएगी।

फ्लिपकार्ट से खरीदे

bluapunkt का Sigmaq टीवी की कीमत उसके साइज के ऊपर डिपेंड है। अगर आप 24 इंच की टीवी लेते हैं तो ये मात्र 6199 रुपये 32 इंच की कीमत 8299 रुपये तथा 40 इंच की कीमत 12499 रुपये है। इसके अतिरिक्त इसके कई टीवी मॉडल्स आपके फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे।

error: Content is protected !!