हम सभी ये अच्छी तरह जानते हैं कि अंजीर एक ऐसा फल है जिसे आप ड्राई फ्रूट या फल की तौर पर भी खा सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन मिनरल्स कैल्शियम प्रोटीन आदि जैसे कई ऐसे पोषक तत्व पाए जात जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक है। इसे लोग पौष्टिक सुपरफूड के नाम से भी जानते हैं। इससे शरीर की कमजोरी दूर (Benefits Of Anjeer) होने के साथ-साथ पाचनतंत्र को भी काफी मदद मिलता है। चलिए जानते हैं अंजीर के कुछ ऐसे लाभ और खाने के तरीकों को विस्तार से….
अंजीर के लाभ (Benefits Of Anjeer)
अंजीर में आपको विटामिन ए, बी, सी, कैल्शियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट आदि पाए जाते हैं। यह हमारे पाचन तंत्र, बाल, स्किन आदि के लिए काफी लाभप्रद होता है। अगर आप अंजीर को खाना चाहते हैं तो इसे रात में भिगोकर रख दे और सुबह इसका सेवन आपके शरीर के लिए उपयोगी साबित होगा। अगर सुबह खाली पेट आप इसका सेवन करने लगे तो आपको पाचन तंत्र की समस्या दूर हो जाएगी। इससे आपको एनर्जी यौन से जुड़ी समस्या बाल का झड़ना, स्किन ग्लो करना ये सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
ऐसे करें सेवन
यह आपके लिवर को हेल्दी रखता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। अक्सर हम सब ने देखा है कि सर्दियों के मौसम में कब्ज की समस्या बढ़ जाती है इस दौरान आप अगर अंजीर को रात में फुलाकर रख दे और सुबह इसका सेवन करें तो यह पाचन तंत्र के लिए लाभप्रद होगा। इसके अतिरिक्त यह ब्लड प्रेशर को भी मेंटेन रखता है और वजन को बढ़ाने से भी बचाता है। कुछ लोगों को यौन से जुड़ी समस्या होती है अगर अंजीर का सेवन करें करने लगे तो यह समस्या दूर हो जाती है। अंजीर का सही सेवन वही होता है आप इसे पहले रात में पानी या दूध में भिंगो कर रख दे और सुबह खाली पेट खाएं।

