Site icon Flicker News

RBI ने बदला नियम, डिजिटल लेनदेन को मिलेगा बढ़ावा और होगा काफी सुरक्षित

कुछ बातें हम सभी के लिए काफी उपयोगी और आवश्यक होती है। आज हमारे बीच ये डिजिटल युग चला रहा है जिस कारण यहा हर चीज़ डिजिटल हो चुका है। आपको ये जानकार खुशी होगी कि RBI द्वारा डिजिटल बैंकिंग (Banking Transaction Rules) को लेकर बेहतर अच्छा कदम उठाया गया है। यहां आपको ऑनलाइन लेन देन तथा डिजिटल बैंकिंग चैनल्स आदि में बहुत अच्छे परिवर्तन भी दिखाई देंगे जो हर यूजर के लिए बेहद जरूरी होगा।

RBI ने किया बदलाव (Banking Transaction Rules)

वर्तमान में ही सात नई मास्टरदायरेक्शन को जारी किया है। जिसके तहत डिजिटल बैंकिंग में मदद मिलेगी क्योंकि ये डिजिटल बैंकिंग चैनल्स के ऑथोराइजेशन से इनकूल्ड है। इसका उद्देश्य है कि इसकी मदद से डिजिटल लेन देन काफी सिक्योर और सहजतापूर्वक हो जाए। रेगुलेटेड एन्टिटीज को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए RBI ने 244 मास्टरडायरेक्शन को समेटते हुए डिजिटल कार्य को आसान बनाया है। इसकी मदद से यूजर्स को काफी लाभ मिलेगा और बैंकों के हित मे भी कार्य सम्भव हो जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा लाभ

अब देखना ये है कि RBI का ये बदलाव कितना बेहतर और कितना सुलभ होगा। साथ ही क्या ये आम आदमी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के लिए अच्छा होगा। एक वक्त हुआ करता था जब ग्रामीण क्षेत्र में लोग डिजिटल लेनदेन को ना ही सही तरह समझ पाते थे ना ही सही तरह इसका उपयोग कर पाते थे लेकिन आज हर जगह हर चीज़ सम्भव हो चुका और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी डिजिटल ट्रांजक्शन के महत्व को समझ रहे हैं।

Exit mobile version