सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) का नाम सुनते ही हमें एक ही ख्याल आता है, क्रिकेट का भगवान (lord of cricket) . भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की अहम भूमिका रही है जो हर व्यक्ति जानता है। आज हमारे देश का हर एक बच्चा और बुजुर्ग सचिन के बारे में जानता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendularkar) की लाइफ जर्नी कैसी रही होगी उन्होंने जिस लड़की से सगाई की वो कौन है इत्यादि???
सचिन के बेटे की सगाई हुई वायरल
सचिन के बेटे की सगाई मुम्बई ( Mumbai) के बिजनेस रवि घई के पोती से हुई है जिनका नाम सानिया चंडोक है। जैसे ही उनकी सगाई हुई और कुछ फोटोज लोगों को मिले तो लोगों ने गूगल पर अर्जून के मंगेतर के बारे में छान-बिन ( Google search) प्रारंभ कर दिया कि आखिर सानिया कौन हैं क्या करती हैं कहां रहती हैं????
सानिया ने खड़ा किया खुद का बिजनेस
अगर हम सानिया चंडोक के बारे में बात करें तो वह एक बिजनेसमैन फैमिली से बिलॉन्ग करती है। लेकिन उन्होंने छोटी रकम के साथ अपना स्वयं का स्टेटस प्रारंभ किया और आज उसे लाखों की कमाई कर रही हैं। उन्होंने वर्ष 2022 में लाख रुपये की रकम के साथ Mr. Paws Pet Spa and store LLP का श्रीगणेश किया किया। ये जानवरों का स्पा है जो मुम्बई में स्थित है यहां आपको जानवरों के स्किनकेयर ग्रूमिंग आदि की सेवा उपलब्ध है।
जानवरों से है बेहद प्यार
सानिया ने लन्दन से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के उपरांत अपना ये बिजनेस प्रारंभ किया। वह जानवरों से बेहद प्यार करती हैं इसलिए उन्होंने पालतू जानवरों के लिए स्पा खोला ताकि उन्हें यहां सही ट्रीटमेंट मिल जाये। अब उनके स्पा में बड़े घरों के पेट एनिमल्स अपने स्किनकेयर हेयर कट आदि सेवाओ के लिए जाते हैं। अगर आप उनके स्पा में जाएंगे तो वह आपको वहां मिल जाएगी। यहां पर जानवरों के लिए जापानी और कोरियन थेरैपी दिया जाता है जिससे उन्हें खुशी की अनुभूति होती है।