क्या आप यह जानते हैं कि बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का कुल नेटवर्क कितना है??? वह कितनी मेहनत के बाद इतने अमीर हुए हैं और आज 80 साल के होने के बावजूद भी लगातार कार्यरत है?? उनकी फिटनेस का राज क्या है और वह हर दिन कितने रुपए अपने ऊपर खर्च करते हैं???? अगर नहीं तो इस लेख पर बने रहे आज हम अमिताभ बच्चन से जुड़े कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो रोचक होने के साथ-साथ प्रेरणा स्रोत भी होगा।

बॉलीवुड के शहंशाह की थोड़ी सी रोचक बातें
अमिताभ बच्चन 90टीज से ही लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इनकी फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और ये अपने फैन फॉलोइंग की बदौलत काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं। वह अपनी कमाई से अभी भी जमीन आदि कई महंगी चीज़े खरीद रहें हैं जो उनकी उम्र के लोग नहीं खरीद पाते। उन्होंने हाल ही में लगभग 7 करोड़ की जमीन मुंबई के अलीबाग में ली है जो काफी अच्छे जगह पर है।
है कई आलीशान बंगले (Amitabh Bachchan)
अगर हम उनके बंगले की बात करें तो मुंबई के जुहू में उनके कई बड़े बंगले हैं जो आलीशान होने के साथ काफी खूबसूरत भी है। अगर हम उनके मशहूर घर प्रतीक्षा की बात करें तो ये उनके बेटी श्वेता बच्चन के नाम से है और ये काफी आकर्षक है। इसके अलावा उनके पास अम्मू, जनक, वत्सा आदि जैसे आलीशान बंगले हैं। ये ऑफिस तथा व्यवसाय के लिए उपयोग किये जाते हैं।
83 की उम्र में भी हैं फिट
उनके पास दिल्ली में सोपान नामक एक घर था जो लगभग 23 करोड़ रुपए में बिका था। उनकी कुल सम्पति 3160 करोड़ की है। वही उनकी फैमिली का आंकड़ा लगभग 5000 करोड़ से भी अधिक है। अगर हम उनके उम्र की बात करें तो वह लगभग 83 वर्ष के हो चुके हैं और आज भी इतने एक्टिव है जितने नौजवान हुआ करते हैं। वह आज भी अपनी फिटनेस के लिए हर जगह जाने जाते हैं और आज भी वह अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

