Site icon Flicker News

क्या आप भी हैं अमिताभ बच्चन के फैन तो घूमे उनके तरह इन खूबसूरत जगहों पर, ले जिंदगी का आनन्द शांतिपूर्ण

घूमने फिरने का शौक हर किसी को होता है लेकिन कुछ लोग बॉलीवुड स्टार को कॉपी करते है और उनके घूमे हुए जगहों पर जाना पसंद करते हैं। अगर हम सदी के महानायक यानि अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो छुट्टियों में उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां उन्हें सुकून शांति और खुशी मिले। आज हम आपको अमिताभ के कुछ खास जगहों के विषय में बताएंगे जहां उनको घूमना खूब पसंद है।

अमिताभ के पसंदीदा जगह

अगर आप इन जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पूरी तैयारी करने पड़ेगी। यह तैयारी आप लगभग 1 माह पूर्व से प्रारंभ कर दे क्योंकि कुछ फॉर्मेलिटी आदि भी पूरे करने पड़ते हैं और काफी भाग दौड़ के बाद ही आप यहां घूमने जा सकते हैं। अमिताभ बच्चन को मालदीप, गोवा, स्विट्जरलैंड, पोलैंड तथा लंदन जैसे जगह पर घूमने जाना खूब पसंद है। वह यहां जाकर खुद को रिलैक्स फील करते हैं तथा सुकून और खुशी भी महसूस करते हैं।

मिलेगा शांति

यहां जाकर वह अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते हैं। यहां आप समुद्र तट पर बैठकर आनन्द ले सकते हैं। शांति से आराम कर सकते हैं। इन जगहों पर आपको प्रकृतिक दृश्यों की अनुभूति होगी। यहां आप सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त करने के साथ ऐतिहासिक स्थलों का भी आनन्द उठा सकते है। परिवार के साथ घूमने जाना उन्हें खूब पसंद है तथा वह अपनो के करीब खूब रहते हैं।

Exit mobile version