Site icon Flicker News

आधार सुधार वालों को मिलेगी राहत, बहुत जल्द डाकघर में बनेंगे तीन आधार काउंटर

हम सभी इस बात से भलि भांति परिचित है, कि आधार हमारे लिए कितना आवश्यक है। हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता है। अब चाहे कहीं टिकट बुकिंग करनी हो कहीं भी बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना हो, कोई भी बैंक अकाउंट खुलवाना हो, कहीं भी पासपोर्ट वीजा के लिए अप्लाई करना हो या फिर कोई अन्य कार्य। इसके लिए लोगों को लंबी कारों में लगना पड़ता है क्योंकि कुछ लोग न्यू आधार के लिए लाइन में लगे होते हैं तो उससे अधिक लोग आधार में सुधार करवाने के लिए। इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह ऐलान किया है कि अब सभी डाकघर में तीन-तीन आधार काउंटर बनाए जाएंगे ताकि लोगों को लंबी कारों में ना लगना पड़े हो।

बनेगा 3 आधार काउंटर

पोस्ट ऑफिस डिपार्मेंट बिहार सर्किल द्वारा यह पत्र जारी किया गया है कि यहां के 35 सभी मुख्य डाकघर में तीन तीन आधार काउंटर बनाए जाएंगे ताकि लोगों को आधार में सुधार करवाने के लोगों ज्यादा देर तक इंतजार ना करना पड़े।  पटना की जीपीओ में अभी तीन आधार काउंटर बन चुका है। जानकारी के मुताबिक यह आंकड़ा सामने निकला है कि प्रत्येक दिन लगभग 3 लाख से अधिक लोग आधार कार्ड सुधरवाने के लिए आते हैं और उन्हें लंबी कारों में लगकर इंतजार करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब हर डाकघर में तीन आधार काउंटर होंगे। यह कार्य 1 अक्टूबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा जिस कारण यह सभी के लिए काफी लाभप्रद होगा।

लोगों को मिलेगी राहत

अक्सर ऐसा होता है कि डॉक्यूमेंट की गड़बड़ी या फिर जल्दी-जल्दी में लोगों का गलत आधार अप्लाई हो जाता है और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है।ताकि उनके आधार में सुधार किया जा सके। हालांकि इसके लिए सरकार काफी मदद भी करती है फिर भी लोग परेशान रहते हैं। इसीलिए अब जिन लोगों के आधार में गड़बड़ी है वह शांत हो जाए क्योंकि बहुत जल्द डाकघर में आधार अकाउंट स्थापित हो जाएंगे और उन्हें आधार सुधरवाने में काफी मदद मिलेगी।

Exit mobile version