Site icon Flicker News

3 दिन में 10 लाख के अधिक यूजर्स ने किया प्ले स्टोर से इन्स्टॉल ये ऐप, जाने क्या है नाम, काम, और विशेषता इस एप का

क्या आप ये जानते हैं कि हमारे बीच एक ऐसा एप आ चुका है जिसे मात्र 3 दिनों के अंदर लगभग 10 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चूके हैं और इसका आनन्द उठा रहे हैं। क्या आप भी उस एप का आनन्द लेना और उसका नाम तथा काम जानना चाहते हैं तो हमारे साथ यहां पर बने रहें।

Zoho एप की विशेषता

दरअसल वह एप कोई नहीं बल्कि Arattai है जो लोगो के बीच मात्र 3 दिनों के अंदर काफी लोकप्रिय हो चुका है। Zoho कारपोरेशन द्वारा ये ऐप डेवलप किया जा रहा है और इसके फिर्चस को विकसित किया जा रहा है। ये एप वाट्सएप्प के फीचर्स जैसे कार्य के लिए बनाया गया है। आपके इस एप द्वारा ग्रुप कॉल, टेक्स्ट, मीडिया, फाइल फोटो आदि शेयर कर सकते हैं। इसमे मल्टीडीवाइज सपोर्ट भी मौजूद है एव डेक्सटॉप एप भी शामिल है। वीडियो तथा ऑडियो कॉल के अतिरिक्त आपको चैनल स्टोरी आदि का लाभ भी मिलेगा।

बना है नम्बर वन एप

Arattai में प्राइवसी बेहद कड़क है क्योंकि ये पर्सनल डेटा को मोनोटाइज़ नही करेगा। अपनी प्राइवसी के वजह से ये लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया और इसकी डाउनलोडिंग इतनी अधिक बढ़ी की ओटीपी को लेकर लोगों के बीच परेशानी आने लगी। Arattai प्ले स्टोर आपको बेहद आसानी से मिल जाएगा साथ ही ये सोशल नेटवर्किंग साइट्स में नम्बर वन एप बना हुआ है।

Exit mobile version