अगर आप एक किसान हैं, और आपकी चाहत हैं कि खेती में महारत हासिल कर अच्छी कमाई कर सकें तो आप इलाहाबादी अमेउद की खेती को आजमा सकते हैं। रामपुर से ताल्लुक रखने वाले किसान ओमप्रकाश अपने खेतो में इलाहाबादी अमरूद की बुआई करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं। वह कहते हैं कि मुझे नही मालूम था कि मैं अपने खेतों में अमरूद के पेज उगाकर अधिक मुनाफा कमा सकता हुं।

इलाहाबादी अमरूद की खेती
उन्होंने अपने 5 एकड़ की जमीन मे आज से लगभग 7 वर्ष पूर्व इलाहाबादी अमरूद की बुआई की उस दौरान उन्हें नही लगा कि वो अमरूद की खेती से इतना इजाफा प्राप्त करेंगे। इलाहाबादी अमरूद की पहचान उसकी स्वाद में छिपा है। ये बाहर से हरा-पिला होने के साथ गुद्देदार और काफी मीठा होता है। इसका स्वाद हर किसी को पसन्द आता है जिस कारण इसका डिमांड हमेशा ही कायम रहा है।

40 वर्षों तक मिलेगा फल
अगर आप इसकी खेती एक बार करते हैं तो ये आपको सालो साल फल देगा जिस कारण ये काफी लोकप्रिय है। ये बुआई के लगभग 3 साल बाद फल देने प्रारंभ करने के उपरांत 40 वर्षों तक फल देता है। आप अपने खेतों में इसकी बुआई जुलाई तथा सितम्बर माह में कर सकते हैं। बुआई के उपरांत इसका ध्यान रखें कितनाशक का छिड़काव करें, कटाई छटाई करें तथा सिंचाई का भी विशेष ध्यान रखें।