आज के दौर में हर चीज ऑनलाइन हो चुका है अब चाहे कोई टिकट बुकिंग करना हो किसी का हाल-चाल पूछना हो या फिर किसी जरूरी डॉक्यूमेंट को एक दूसरे के पास साझा करना हो। आज हर चीज ऑनलाइन हो चुका है। पहले की दौड़ में लोग आधार कार्ड से जुड़ी चीजों को अपडेट (Aadhar card update fees) करने सुधार करने या फिर इडिट करवाने के लिए आधार केंद्रों का दौरा किया करते थे लेकिन आज ये सारी चीज घर बैठे ऑनलाइन हो जाती है। अब यह चाहे आधार से पैन लिंकिंग हो आधार अपडेट हो आधार कार्ड वेरिफिकेशन हो या फिर कोई भी चीज आप आसानी से घर बैठ कर सकते हैं।
घर बैठे होगा पैन लिंक
सरकार ने सभी के लिए ये नियम लागू किया है कि हर कोई अपना पैन आधार से लिंक करवा ले अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसका पैन निष्क्रिय कर दिया जाएगा जिससे उसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप अपने घर बैठे आसानी से आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं और अन्य लोगों को भी इसके विषय में बता सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप आसानी से KYC भी करवा सकते हैं।
फीस में हुआ बदलाव (Aadhar Card Update Fees)
इसके अतिरिक्त आधार अपडेट, वेरिफिकेशन नए आधार अप्लाई करवाने आदि चीजों के लिए भी पेमेंट में बदलाव
किया गया है। अगर आप अपना आधार रिप्रिंट करवाते हैं तो इसके लिए आपको मात्र 40 रुपये देने होंगे
बायोमैट्रिक अपडेट मात्र 125 तथा डायोमैट्रिक अपडेट 75 रुपये में किया जाएगा। इसके साथ ही होम एनरोलमेंट के लिए आपको 700 तथा अन्य सदस्य के लिए मात्र 350 सो रुपए चुकाने होंगे।
बायोमैट्रिक अपडेट मात्र 125 तथा डायोमैट्रिक अपडेट 75 रुपये में किया जाएगा। इसके साथ ही होम एनरोलमेंट के लिए आपको 700 तथा अन्य सदस्य के लिए मात्र 350 सो रुपए चुकाने होंगे।
अन्य लोगों की करे मदद
इन सारी जानकारी के साथ आप आसानी से अपना आधार अपडेट घर बैठ कर सकते हैं और आपसे अगर कोई व्यक्ति इसकी विषय में सलाह पूछता है तो आप उससे भी इसकी जानकारी शेयर कर उसकी भी मदद कर सकते हैं। अब आप इस बात का ध्यान रखें कि अपने आधार से जुड़ी हर चीजों को आप ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं ना कि आधार केंद्रों का दौरा करके।


