इंडिया क्रिकेट टीम अपने जबरदस्त परफमेन्स के लिए सभी के दिलो पर राज करता है। फिलहाल वनडे क्रिकेट मैच चल रहा है और इस दौरान मंगलवार के दिन इंडिया ने वेस्टइंडीज से जीत हासिल की है। इस जीत के बाद इंडिया ने अपना दबदबा इंटरनेशनल लेवल पर दूसरे जगह पर कायम किया है। दरसअल मंगलवार का मैच जितने के उपरांत ही इंटरनेशनल लेवल पर सबसे अधिक मैच में जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम का स्थान प्राप्त कर चुकी है। आइये जानते हैं उन टीमों के विषय में जिन्होंने नम्बर वन तथा अन्य स्थान प्राप्त किया है।

नम्बर वन है ऑस्ट्रेलिया
सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया है जिसने पहली रैंक पर अपना दबदबा कायम किया है। उसने लभगभ 2107 मैच खेले हैं उसमें 1158 मैच जीता है। दूसरे नम्बर पर इंडिया है। इंडिया ने इण्टरनेशनल स्तर पर अधिक टी ट्वेंटी मैच खेला है और अपना अलग रिकॉर्ड कायम किया है। वैसे तो इंग्लैंड अब तक दूसरे स्थान पर था लेकिन इंडिया ने उसे पीछे छोड़कर दूसरा स्थान कायम कर लिया है।

अन्य टीम हैं इस प्रकार
वही अगर हम पाकिस्तान की बात करे तो वह 1734 में से 831 मैच जीत चुके हैं और चौथे स्थान पर कायम है। साउथ अफ्रीका ने 1374 मैच खेला है और 719 मैच जीतकर 5वें स्थान पर है। वही वेस्टइंडीज की टीम 6ठे नम्बर पर है और उसने 1711 मैच में 710 मैच जीता है। 7वें नम्बर पर न्यूजीलैण्ड है जिसने 1479 मैच में 637 मैच जीता है। वही श्रीलंका ने 1559 मैच में 634 मैच जीतकर 8वां स्थान कायम किया है। जिम्बाब्वे ने 811 मैच में 268 मैच जीतकर 9वां रैंक हासिल किया है। वही बंगलादेश 890 मैच में 232 मैच जीतकर 10वां स्थान प्राप्त किया है।