अपने टेरेस गार्डन में करें इन फलों की बुआई, 1 साल बाद मिलेगा फल, होंगे बेहतर गार्डनर सिद्ध

दिन प्रतिदिन लोगों के बीच खेती का प्रचलन देखने को मिल रहा है। घरेलू पौधे के शौकीन लोग अपने छत पर पौधों को लगाजर उनसे अपने खाने योग्य फल तथा सब्जियों की बुआई कर रहे हैं। अगर आप भी घरेलू पौधों के शौकीन हैं और अपने टेरेस गार्डन में ऐसे फल के पौधे उगाने चाहते हैं तो हमारे लेख पर बने रहें। क्योंकि यहां हम आपको उन फलदार पौधों के विषय में बताएंगे जो बहुत जल्द ही फल देने लगते हैं और इनकी बुआई भी कुछ मुश्किल नहीं है।

निम्बू

हम सभी यह जानते हैं कि हमारे किचन के लिए नींबू कितना महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर आप इसे किसी भी छोटे गमले में लगा सकते हैं। यह बुआई के बहुत जल्दी बाद ही फल देने लगेगा। लगभग यह पौधा तैयार होने में 1 से 2 वर्ष का वक्त लगता है हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जल्द फल पाने के लिए आपको नींबू के “मेयर नींबू” किस्म का पौधा लगाना चाहिए।

अंजीर

आप अपने गमले में अंजीर के ब्राउन टर्की तथा पेटाइट नेग्रा किस्म की बुआई करते हैं तो ये बहुत जल्द 2 वराह में फल देने लगेगा। अंजुर पौषिटकता तथा गुणवत्ता से परिपूर्ण होता है। इसे अर्थ सदाबहार पौधा भी कहा जाता है। अंजीर की मिठास लोगों को बेहद खास लगती है।

पपीता

एक ऐसा फल जो हर किसी के लिए बेहद लाभदायक है अगर आपके पेट में गैस की समस्या है आप जंडिस जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आप पपीते का सेवन कर सकते हैं। क्या आपको यह बात पता है कि आप पपीते की बुवाई गमले में बेहद आसान तरीके से कर सकते हैं। यह आपको 12 माह के बाद फल देने लगेगा। यह निरंतर फल देने वाला पौधा जाना जाता है।

आड़ू तथा शहतूत

अगर आप आडू के मिठास तथा रसीलेपन का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इसकी बुवाई वसंत ऋतु के दौरान गमले में कर सकते हैं। हालांकि आपको इसके बोनांजा तथा एल डोराडो किस्म का पौधा है लगाना चाहिए क्योंकि यह बहुत जल्द फल देने लगता है। आप चाहे तो शहतूत की बुआई भी आसानी से गमले में कर सकते हैं क्योंकि ये भी जल्द फल देता है।

error: Content is protected !!