बिहार को लोग पहले अति पिछड़ा एवं गरीब राज्य के तौर पर जानते थे अभी भी बहुत से लोग हैं तथा बिहार राज्य के ऐसे कई जिले हैं जो पिछड़े की सूची में शामिल है। परंतु क्या आप यह जानते हैं कि नए आकलन द्वारा यह पता चला है कि बिहार राज्य के कई ऐसे जिले हैं जो काफी विकसित हो चुके हैं और विकासशील भी है। यह आर्थिक तौर पर काफी आगे जा रहे हैं।

बिहार के विसकित राज्य
आर्थिक तौर पर विकसित हो रहे जिले में पहला नाम पटना वैशाली मुजफ्फरपुर गया तथा बेगूसराय का आता है। यह जिले विकसित होने के साथ-साथ विकास के पथ पर अग्रसर भी हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि वह राज्य जो पहले विकसित नहीं थे और बिछड़े थे वह भी अब विकसित हो रहे हैं। उन राज्यों में बांका मधुबनी जहानाबाद अरवल जमुई आदि का नाम शामिल है। ये राज्य भी आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहे हैं।

किया नया स्टार्टअप शुरू
पहले ये राज्य अपने पारंपरिक व्यवसाय पर ठहरे हुए थे जिस कारण यह आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थे और इन्हें अपने जीवन शैली में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। परंतु इन राज्यों में अब ई-कॉमर्स, हेल्थ केयर आदि नए-नए स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं ताकि वह अच्छे कमाई कर सके और अपने जीवन को खुशहाल बना सके। इन राज्यों में पहले के अपेक्षा अब काफी चमक दमक देखने को मिल रही है।