रेलवे के इस ऐप द्वारा करें जनरल टिकट बुकिंग, बचे लम्बी कतारों में लगने से,

त्योहारों का सीजन प्रारंभ होते ही शुरू हो जाता है यात्रा। यानि लोग छठ पर्व , होली, दिवाली या नवरात्रि में घूमने फिरने के लिए ट्रेन से यात्रा करते हैं। ऐसे में कुछ लोग पहले से टिकट बुकिंग करते हैं तो कुछ लोगों को लंबी लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। इन सारी बातों को ध्यान रखते हुए सरकार ने जनरल टिकट बुकिंग के लिए एक ऐसी ऐप का निर्माण किया है जिससे आप बेहद आसानी से खुद टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा का आनंद भी उठा सकते हैं।

उठाये इंडियन रेलवे के इस एप का लाभ

भारतीय रेलवे द्वारा बनाए जाने वाला ये ऐप बेहद लाभदायक है इस ऐप का नाम UTS है। इसे आप  गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप कोई आईफोन यूजर है तो इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप का निर्माण सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम द्वारा हुआ है। आप UTS एप की मदद से टिकट बुकिंग कर सकते हैं जिसे आपको किसी भी पेपर पर प्रिंट करने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यह आपका फोन में डिजिटल तौर पर संग्रहीत हो जाएगा।

ऐसे करें टिकट बुक

यूटीएस एप को सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा फिर आप मोबाइल नम्बर आदि को फील करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करेंगे फिर आपको पासवर्ड का चयन करना होगा। यह सारी प्रक्रिया खत्म करने के बाद आप इसमें लॉगिन करें इसके उपरांत आपको टिकट बुकिंग ऑप्शन का चयन करना होगा। इसमें सारी जानकारी भरने के बाद आपको पेमेंट करना होगा और जैसे या पेमेंट करेंगे आपका टिकट डिजिटल तौर पर आपका फोन में आ जाएगा।

error: Content is protected !!