कुछ आसान से तरीको द्वारा लगाएं घर पर गमले में अमरूद का पौधा, मिलेगा शुद्ध ताजा और केमिकल फ्री फल घर पर

फलों का सेवन हम सभी के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है और अगर फलों में अमरूद की बात की जाए तो इसकी एक अलग ही जगह है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है और इसमें मिलने वाले पानी से हमारा शरीर हाइड्रेट होते रहता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि बाजारों में बिकने वाले फल केमिकल फ्री नहीं होते हैं और यह हमारे शरीर को हानि भी पहुंचाते हैं, इसीलिए आप चाहे तो बेहद आसान तरीके से अपने घर पर गार्डनिंग कर सकते हैं जिससे आपको शुद्ध फल भी मिलेगा और गार्डनिंग का भी एक अलग एहसास होगा। आईए जानते हैं कि आप किस तरह अपने घर पर स्वयं गार्डनिंग करके अमरूद का पौधा लगा सकते हैं।

ऐसे उगाए गमले में अमरूद

अंगूर का पौधा लगाने के लिए आप सबसे पहले मार्केट जाए और वहां से एक गमला खरीद लाये, अगर आपके पास कोई बाल्टी या ग्रो बैग है तो उसमें भी आप अमरूद का पौधा लगा सकते हैं। फिर आप मिट्टी तैयार करें मिट्टी तैयार करने के लिए आपको उसमें कंपोस्ट मिलकर हाथ से हल्का भुरभुरा करना होगा क्योंकि अगर मिट्टी अधिक चिपचिपी होगी तो आपका पौधा ग्रोथ नहीं करेगा। फिर आप उसे मिट्टी को गमले में भर दे ध्यान रहें गमले में होल जरूर बनाये ताकि पानी निष्कासित होता रहे। आगे आप चाहे तो नर्सरी से अमरूद के पौधे ला सकते हैं या फिर आप स्वयं अमरूद के बीज से भी अमरूद का पौधा उगा सकते हैं।

रखे विशेष ध्यान

अब आप इस गमले को उस जगह पर रख दे जहां इसको भरपूर मात्रा में धूप मिले। अब आपको इसकी सिंचाई, कटाई, छटाई तथा खाद का भी ध्यान रखना होगा। आप इस पौधे के ग्रोथ के लिए अच्छी तरह देखभाल करें कि इसमें कीड़े ना लगे। अगर कीड़े लगने प्रारंभ हो चुके हैं तो आप उन पतियों को तोड़कर हटा दे या फिर कीटनाशक का छिड़काव करें, कीटनाशक के तौर पर आप नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं।m

मिलेगा अधिक फल

अब आपको इस पौधे का ध्यान रखना है कुछ ही वर्षों में आपका पौधा घर पर तैयार हो जाएगा और आप इसे फल पाने लगेंगे। अगर आप चाहते हैं कि आपका यह पौधा लंबा चले और अधिक फल मिले तो इसके लिए आपको विशेष देखभाल करनी होगी। जिसमें आपको यह ध्यान रखना होगा कि मिट्टी में नमी बनी रहे इसे भरपूर धूप मिले अधिक सिंचाई आदि ना हो।

error: Content is protected !!