जीएसटी कटौती के बाद घटा डबल डोर वाले फ्रिज का दाम, दीवाली पर मिलेगा अधिक छूट

त्योहारों का सीजन प्रारंभ होने वाला है और हर कोई यह चाहता है कि उसके घर में नए-नए सामान की खरीदारी हो। ऐसे में लोग इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तरफ अधिक अप्रसार होते हैं लेकिन क्या यह आप यह जानते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद हर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में गिरावट आई है और उनकी क्या कीमतें कम करती गई है। इसलिए अगर आप यह चाहते हैं कि किसी भी सामान को अपने घर का नया मेहमान बनाया तो इसके लिए आप कुछ दिन इंतजार कर ले। अगर आप फ्रिज खरीद करना है तो आप इसे बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं जीएसटी कटौती के बाद फ्रिज की कीमत क्या तय की गई है???

जीएसटी के बाद फ्रिज का कीमत हुआ कम

जीएसटी कटौती से पूर्व डबल डोर के फ्रिज पर लगभग 28% जीएसटी तय की गई थी जो अब यह 18 फ़ीसदी हो गई है। ऐसे में अगर आप 18000 का कोई भी फ्रिज खरीदते हैं तो इसकी कीमत में लगभग आपको 1800 रुपए की कमी मिलेगी। वही जब जीएसटी 28 फ़ीसदी था उसे दौरान अगर आप 18000 का फ्रिज खरीदने हैं तो इसके लिए आपको 5040 रुपए अलग से टैक्स भरने पड़ते थे वही 18 फ़ीसदी जीएसटी हो जाने के बाद इस टैक्स की कीमत 3240 रुपये भरनी होगी।

दीवाली में मिकेगा छूट

हालांकि अभी जीएसटी का नियम लागू नहीं हुआ है ये 22 सितंबर यानि नवरात्रि चढ़ाने से पूर्व लागू होंगे। इसीलिए अगर आप कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं तो बस थोड़े दिन का इंतजार कर ले। इसके अतिरिक्त आपको दिवाली तथा छठ पूजा के अवसर पर अलग से छूट मिलेगा उस दौरान भी आप समान खरीद सकते हैं। जिससे आपके बजट के अनुसार आप अच्छी सामान भी खरीद पाएंगे और अच्छी खासी बचत भी हो जाएगी।

error: Content is protected !!