आज के इस कॉम्पिटेटिव युग में हर चीज प्रतियोगिता के ऊपर डिपेंड हो चुका है। ऐसे में अगर कोई युवा ये कहता है कि हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि वो काफी मेहनत कर रहा है। अगर आप भी सरकारी नौकरी के इच्छुक है और वर्ष 2025 में सुनहरा अवसर प्राप्त कर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इस बार का एसएससी जीडी वाला फॉर्म अवश्य भरें। एसएससी जीडी बहुत जल्द अपना फॉर्म एग्जाम तथा पेमेंट का लिंक जारी करने वाला है।

आइये जानते हैं विस्तार से
एसएसपी जीडी को हमारे देश का सर्वश्रेष्ठ सरकारी भर्ती अभियान के तौर पर जाना जाता है। इसके लिए युवा काफी इन्तजार भी करते हैं। हलांकि हर वर्ष उसकी बहाली आती रहती हैं और लाखों युवा फॉर्म भरकर सफलता भो प्राप्त करते हैं। इस भर्ती द्वारा युवा बीएसएस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, ITBP, एसएसबी, आसाम राइफल तथा एनआईए की परीक्षा पास कर इसमें कार्यरत होते है!
जल्द होगा लिंक जारी
हालांकि अभी इसके विषय में कोई लिंक साझा नहीं किया गया है एसएससी जीडी फॉर्म का लिंक उसके आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जल्द ही जारी होने वाला है। उम्मीद है कि दिसंबर महीने तक इस फॉर्म को भरने की शुरुआती तारीख, अंतिम तारीख तथा एग्जाम आदि की जानकारी मिलेगी। इस फॉर्म को सिर्फ भारत के नागरिक ही भर सकते हैं इसमें उम्र 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए और 10वीं पास युवा इसे भर सकता है।

अगर आप एसएससी जीडी का फॉर्म भरते हैं तो इसके लिए आपको रीजनिंग मैथ करंट अफेयर इंग्लिश आदि सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसका एग्जाम 100 नंबर का होता है जिसके लिए आपको 3 घंटे का वक्त दिया जाता है। अगर आपका एग्जाम निकल जाए और फिजिकल की बारी आती है तो लड़कों के लिए दौड़ 5 किलोमीटर और लड़कियों के लिए दौड़ लगभग 1.6 किलोमीटर तय की गई है हालांकि इसमें समय सीमा भी जड़ी किया जाता है।