अगर आप भी खरीद रहें हैं स्मार्ट टीवी, तो रखें विशेष बातों का ध्यान, फायर या गूगल कौन सी टीवी है बेस्ट

दुनिया में अगर किसी व्यक्ति को पूछा जाए कि आप क्या पसन्द करते हैं तो अधिकतर लोग यही जबाब देंगे कि शॉपिंग। अब इस शॉपिंग में ड्रेस, मोबाइल, टीवी, ग्रोसरी की सामान आदि चीज़े शामिल है। अक्सर हम लोग बहुत से सामानों की खरीददारी पर छानबीन नहीं करते हैं। उन सामानों में एक है स्मार्ट टीवी जिसके विषय में हमलोग ये नहीं समझ पाते कि इसमें कितने ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं या फिर कितने प्रकार के स्मार्ट टीवी होते हैं।

क्या है गूगल टीवी

आज के दौर में अधिकतर डिमांड गूगल टीवी का है। हलांकि लोग फायर टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम भी पसन्द कर रहें हैं। अब अगर आप टीवी खरीदे तो ये जान लें कि फायर टीवी और गूगल टीवी में क्या फर्क है। जानकारी के मुताबिक विश्व में एंड्रॉयड तथा स्मार्ट टीवी की रनिंग गूगल टीवी द्वारा ही होती है। वर्ष 2014 में इसे गूगल द्वारा विकसित किया गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आप साउंडबार, सेटअप बॉक्स, अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उपयोग किया जा सकता है।

क्या है फायर टीवी

अगर हम फायर टीवी की बात करें तो ये वर्ष 2014 में रिलीज हुई जो एमेजॉन द्वारा विकसित किया गया। आप इसका उपयोग बतौर स्ट्रीमिंग डिवाइस कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इसे नॉर्मल टीवी से जोड़कर इसे स्मार्ट टीवी का रूप दे सकते हैं। हलांकि इन दोनों टीवीओ के ऑपरेटिंग सिस्टम के काम का नियम विपरीत है।

कौन है बेहतर

अगर हम फायर तथा गुगल टीवी की बात करें तो ये दोनों अपने जगह पर काफी बेहतर है और इन्हें बेहतरीन तरीके से विकसित किया गया है। हलांकि मार्केट में ज्यादातर डिमांड गूगल टीवी का ही है। लेकिन अगर आपके मन मुताबिक आपके टीवी में सभी फिर्चस मौजूद हैं तो आप फायर या गूगल टीवी ले सकते हैं।

error: Content is protected !!