बिहार में इस कंपनी द्वारा होगा 24 हज़ार मेगावाट बिलजी की पूर्ति, बनने वाला है ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

वैसे तो हमारे रोज के दिनचर्या में बहुत से ऐसे कार्य शामिल है जो हमें खुशी देते हैं। जिसमें सबसे सबसे पहले मोबाइल स्क्रॉलिंग आता गया। क्योंकि इस दौरान हम मनोरंजन के अतिरिक्त ऐसे कई जानकारियां प्राप्त कर लेते हैं जिसके लिए हमें किसी समाचार पत्र या टीवी की आवश्यकता ना पड़े। ऐसे ही जब मैं आज सारे काम खत्म कर अपने मोबाइल को स्क्रॉल कर रही थी बेहद खुशी की खबर पढ़ी जिससे मेरा मन फुले नहीं समा रहा था इसलिए सोंचा आपलोगों से भी इसे शेयर किया जाए।

क्या है ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट

दरअसल अब हमारे बिहार राज्य में भी करोड़ो की लागत से बनने वाला है ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट जिससे यहां के लोगों के रोजी रोजगार में काफी मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक अदाणी पावर लिमिटेड को ये कॉन्ट्रेक्ट मीला है कि वो बिहार में लगभग 2400Mw के ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट का निर्माण करे। अब चर्चा करते हैं इस प्लांट को कहा निर्मित किया जायेगा। दरअसल ये प्लांट हमारे बिहार राज्य के भागलपुर के पीरपैंती में लगेगा जिसमें लगभग 3 अरब डॉलर रुपये खर्च होंगे।

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार!

जिसकी सहायता से यहां के लोगों को किफायती बिजली, समृद्धि तथा अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। जब इस प्रोजेक्ट का कार्य प्रारंभ होगा उस दौरान यहां के लगभ 12 हज़ार से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा वही जब ये कार्य खत्म होकर तैयार हो जायेगा तो 3 हज़ार लोग यहां परमानेंट कार्यरत होंगे।इस खबर से यहां के सभी लोग खुश है और अब इन्तजार में लगे हैं कि ये कार्य कब प्रारंभ हो ताकि उन्हें रोजगार मिलने के साथ सस्ती बिजली भी मिल सके। हम आपको बता दे कि अदाणी पावर को हमारे देश की सर्वश्रेष्ठ थर्मल पावर कम्पनी है।