मार्केट में आई हीरो की ऐसी ई-स्कूटर जिसकी कीमत है मात्र 15000 रुपये है, लोगों की बनेगी पहली पसंद

दिन प्रतिदिन मार्केट में ई-स्कूटर का डिमांड बढ़ते जा रहा है जिस डिमांड को पूरा करने के लिए बिभिन्न कम्पनियां अपने स्कूटर की लांचिंग कर रही हैं। जिसमे वही स्कूटर बिक रहे हैं जो लोगों को खूब पसन्द आते हो। फिलहाल में हीरो ने अपनी एक ऐसी ई-स्कूटर की लांचिंग की है जिसमें बहुत से फिर्चस मौजूद है।

मार्केट में आई हीरो की नई स्कूटर

हीरो का यह स्कूटर स्टूडेंट्स और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए तैयार किया गया है ताकि ये कम कीमत के साथ सभी क्वालिटीज से परिपूर्ण हो। इसमें 2V लिथियम-आयन बैटरी मिलता है जो कुछ ही घण्टे में फूल चार्ज हो जाता है जो लगभग 180 किलोमीटर का रेंज देता है। ये स्कूटर 5 साल की वारंटी के साथ मिलती है। ये स्कूटर इस तरह तैयार किया गया है कि धूल और पानी से सिक्योर रहे।

मात्र 15 हज़ार रुपये की डाउनपेमेंट से खरीदेहीरो फ्लश इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को आप मात्र 50 हज़ार की प्रारंभिक कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इसका डाउन पेमेंट 15000 रुपए है। इस स्कूटर में ऐसे बहुत से फिर्चस हैं जो काफी आरामदायक है। यानि अगर आप टेढ़े मेढ़े रास्तों पर चलते हैं तो भी आप सेफली ड्राइव कर सकते हैं। अब देखना ये है कि हीरो फ्लश इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लोगों की पहली पसंद बनती है या नहीं।

error: Content is protected !!