कुछ ऐसी ट्रेने जो हिन्दुस्तान पाकिस्तान बंटवारा के पूर्व से चलती आ रही हैं, तो कुछ हो गई हैं बन्द, जाने सबका नाम

जब हमारा देश आजाद हुआ और हिंदुस्तान पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो ऐसी कई चीजों का अलगाव होना भी तय किया गया। हमारे देश से कई ऐसी ट्रेनें हैं जो पाकिस्तान जाया करती थी लेकिन कुछ ट्रेनों का यातायात रोक दिया गया। हालांकि कुछ ऐसी ट्रेने हैं जिनका यातायात आज भी कायम है। आइये जानते हैं इस रोचक ट्रेनों के विषय में विस्तार से….


पाकिस्तान और हिंदुस्तान बंटवारे के पूर्व चलने वाली ट्रेनें

जानकारी के मुताबिक आज़ादी से पूर्व बिना रोक टोक के मुम्बई से लाहौर तथा पेशावर जाया करती थीं। लेकिन आज़ादी के उपरांत इसे बन्द कर दिया गया। लेकिन कुछ ट्रेनों का नाम बदल दिया गया और कुछ अपने उसी नाम से चल रही हैं। अगर हम वीआईपी ट्रेनों का जिक्र करें तो उसमें एक नाम आता है फ्रंटियर मेल जो आज़ादी से पूर्व चला करती थी और ये आज भी कायम है। हांलाकि इसका नाम गोल्डेन टेम्पल रख दिया गया है और ये मुम्बई से अमृतसर की यात्रा पूरी करती है।

आज भी चलती है

अब अगला नाम आता है पंजाब मेल, का जिसका ये नाम अभी तक कायम है। ये ट्रेन मुम्बई से फ़िरोजपुर तक का सफर तय करती है। कराची मेल जो पहले मुंबई से कराची के मध्यांतर में चलती थी आज ये सिर्फ पाकिस्तान में चलती है। हालांकि अब ये बोलन मेल के नाम से जानी होता है। अमृतसर लाहौर पैसेंजर जो पहले अमतृसर  से लाहौर रवाना होती थी आज ये ट्रेन बन्द हो चुकी है।

error: Content is protected !!