दिन -प्रतिदिन लोगों के बीच कार या स्कूटर का डिमांड बढ़ते नज़र आ रहा है। ऐसे में किया से एम ऐसे कार को लॉन्च किया है जिनसे हर किसी के दिल पर राज किया है। किया ने जब किया कैरेन्स क्लैविस को लांच किया तो ग्राहको ने मात्र 4 माह में 21 हज़ार बुकिंग कर दी। किया के इस कार को आप डीजल और पेट्रोल दोनो के माध्यम से चला सकते हैं।

हैं कई फीचर मौजूद
इस कर में ऐसे फीचर मौजूद है जो आपकी यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाएंगे। इसमें पैनारमिक सनरूफ, डुअल डैशकैम, 64-कलर एम्बियन्ट लाइटिंग, सेकेंड रो स्लाइडिंग तथा रिकलाइनिंग सीट्स है। इसमें आपको 7 सीटर की सुविधा मिलेगी। अगर ये कहा जाए कि ये कार अब फैमिली कार बन चुका है तो ये कथन गलत नही होगा।

कार की कीमत
इसमें ऐसे कई फीचर मौजूद हैं जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम है। अब हम बात करते हैं इसके कीमत की तो ये मात्र 11.50 लाख रुपए की है हालांकि आप इसका टॉप मॉडल ले सकते हैं जो 21.50 लाख रुपए है। ऐसे तो किया ने कई कारो की लॉन्चिंग की है जिसमें क्लैविस इवी भी शामिल है जिसकी कीमत 17 लाख रुपए से प्रारंभ होकर 25 लाख रुपए तक जाती है।