1 जुलाई 2025 को सरकार द्वारा एक ऐसा नियम पारित हुआ जिसने सभी व्यक्तियों को झकझोर के रख दिया। दरअसल ये नियम कुछ ज्यादा बड़ा या छोटा नहीं बल्कि आधार और पैन कार्ड से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने ये नियम लागू किया कि अगर किसी व्यक्ति का पैन कार्ड उसके आधार कार्ड से नही जुड़ा तो उसे मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है आप जब नया पैन कार्ड बनवाएंगे तो आपको अब कोई अन्य डॉक्युमेंट नही बल्कि अपना आधार लेकर जाना अनिवार्य होगा।

आधार कार्ड का लिंक होना है अनिवार्य
पहले अगर कोई शख़्स पैन कार्ड बनवाता था तो वह किसी भी आईडी प्रूफ द्वारा बन जाया करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर आप एक पुराने पैन कार्ड धारक है तो आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा ले अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको 10000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। सरकार ने पैन कार्ड आधार से लिंक करने के लिए सभी को दिसंबर महीने तक का वक्त दिया है। अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपका पैन अमान्य होगा।

बहुत ही है पैन की लिंकिंग
आपके पैन के लिंकिंग की प्रक्रिया काफी सहज एवं सरल है आप स्वयं अपने पैक को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। पैन को लिंक करने के लिए आप अपने ब्राउजर में इनकम टैक्स के पोर्टल पर जाना होगा यहां आपको ई-फाईलिंग की सुविधा मिलेगी। यहां आपको अपना पैन और आधार दर्ज करना होगा। अब आपके आधार वाले नम्बर पर OTP वेरिफिकेशन होगा और आपका आधार, पैन कार्ड से जुड़ जायेगा।

इसलिए है पैन को लिंक करना जरूरी
पैन की लिंकिंग इसलिए अनिवार्य हुआ है कि लोग टैक्स न भरने, गलत पैन तथा एक से अधिक पैन कार्ड का लाभ ना उठाये। आप जब भी पैन लिंक करें तो इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि ये आधिकारिक पोर्टल द्वारा ही हो नही तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।