रोजमर्रा की जिंदगी में अगर हम सभी किसी चीज को लेकर अधिकतर परेशान रहते हैं तो वह है हमार मोबाइल। ऐसे में अगर फोन का रिचार्ज खत्म हो गया तो समझो कुछ खाली सा हो गया है। यहां देश दुनिया की तमाम खबरें एक दूसरे का समाचार यह सारी चीज हम फोन द्वारा ही जान कर पाते हैं। कुछ लोग यह सोचते हैं कि काश हमें कोई ऐसा ऑफर मिलता जिसकी मदद से हम कुछ महीनो तक फ्री मोबाइल उपयोग कर पाते। पहले ऐसा एयरटेल में हुआ करता था परंतु अब रिचार्ज काफी महंगा हो चुका है और हर चीज में कठिनाइयां हो रही है। ऐसे में वोडाफोन आइडिया यानी वीआई (VI) के उपयोगकर्ताओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। अगर आप वोडाफोन आइडिया उपयोगकर्ता है तो आप 84 दिन की वैधता के साथ अपना मोबाइल खुशी पूर्वक उपयोग कर सकते हैं। (VI Recharge Plan)
VI का 84 दिन का प्लान
हम सभी यह जानते हैं कि रिचार्ज काफी महंगा हो चुका ऐसे में पहले एयरटेल हमें कम रिचार्ज प्लान का ऑफर दिया करता था जो काफी उपयोगी हुआ करता था लेकिन अब यह महंगा हो चुका है। आपको vi 548 रुपये का रिचार्ज अवश्य करवाना चाहिए इसमें आपको 84 दिन की वैधता मिलेगी। जिसमे कॉल sms और डेटा भी मिलेगा। इस तरह आप एक बार अपना फोन रिचार्ज करने के बाद 84 दिनों तक फ्री में इसका उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको 7gb डेटा भी मिलेगा।
ओटीटी के लिए लगेगा शुल्क (VI Recharge Plan)
इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप ओटीटी के दिलचस्पी है और आपको ओटीटी देखना पसंद है तो यह आपको फ्री में नहीं मिलेगा इसके लिए आपको अलग से कीमत चुकानी पड़ेगी। आपको 7gb डाटा मिलेगा आप चाहते हैं तो उसे 1 दिन में खत्म कर ले या फिर 84 दिनों तक धीरे-धीरे स्टोर करके खर्च करें। हालांकि यह उन लोगों के लिए बेहद अच्छा है जो अपने सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं और कॉल और मैसेज मिस नहीं करना चाहते।

