आजकल हम सभी के जीवन के महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक नाम इंटरनेट का भी आता है क्योंकि इंटरनेट के बिना कोई कार्य सम्भव नहीं हैं। अब चाहे किसी के पास कुछ पैसे ट्रांसफर करने हो या कुछ खरीदना हो या देखना हो। हर जगह इंटरनेट की आवश्यकता है ऐसे में लोग जब अपना फोन रिचार्ज करते हैं तो मात्र 2 या 1.5 GB डेटा (Improve wifi speed) ही मिल पाता है जो बहुत जल्द ही खत्म हो जाता है। ऐसे में लोग वाईफाई का उपयोग करते हैं ताकि उनको कोई अतिरिक्त शुल्क ना चुकानी पड़ी लेकिन कभी कभी ये WIFI भी स्लो वर्क करके परेशानियों को बढ़ा देता है। ऐसे में लोग बहुत कुछ सोचने लगते हैं Wifi बदल देना आदि। लेकिन असल समस्या है wifi का राउटर एंटीना जो अगर सही डायरेक्शन में नहीं हुआ तो परेशानी बढ़ा देता है।
रखें कुछ बातों का ध्यान (improve Wifi Speed)
अगर आपको अपने wifi से मात्र वन फ्लोर तक का ही कवरेज चाहिए तो आप ये सुनिश्चित कर लें कि आपका एंटीना सीधा ही रहे ताकि इससे बेहतर परिणाम मिल सके। आप चाहे तो कुछ एंटीना होरिजेंटल तथा कुछ वर्टिकल मोड में रख लें ताकि आपके फोन, टीवी या फिर लैपटॉप में एक अच्छी तरह बॉन्डिंग बन जाये और नेटवर्क भी अच्छी तरह पकड़ ले।आपको ये ध्यान देना है कि आपका एंटीना कितना है अगर वो 2 राउटर वाला है तो एक होरिजेंटल तथा दूसरा वर्टीकल होगा वही तीन है तो जो बीच वाला एंटीना है उसे सीधा तथा बाकी दोनों को 45 डिग्री एंगल पर सेटअप कर दें। वही अगर 4 राउटर का एंटीना है तो 2 को आप सीधा तथा अन्य 2 को 45डिग्री के मुताबिक रक लें।
करें लोगों की मदद
अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको wifi से जुड़ी समस्या नहीं होगी और आप अच्छी तरह वर्क करेंगे और आपका इण्टरनेट स्पीड काफी अच्छा होने के साथ स्मूथली वर्क करने के साथ तेज चलेगा जो बिना बफरिंग किये अच्छी नेटवर्क का आनंद देगा। अगर आपका कोई मित्र या रिश्तेदार wifi के एंटीना से परेशान है और इसके विषय में नहीं जानता है तो उसे ये जानकारी शेयर करते हुए सही चयन करने का उत्साह दें।

