एक 5G स्मार्टफोन हर किसी की चाहत है लेकिन अपने बजट के मुताबिक और अच्छे फीचर्स के साथ फोन लेना हर किसी को पसंद है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं की मात्रा 10000 में 5G फोन खरीदे तो इसके लिए आप आसानी से ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। ऑफलाइन मार्केटिंग ऑनलाइन के मुताबिक थोड़ी कठिन है क्योंकि इसके लिए आपको दुकानों के चक्कर लगाने होंगे वही ऑनलाइन आप आराम से घर बैठे अपने किसी एंड्राइड मोबाइल से सर्च कर सकते हैं। आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन स्नैपडील जैसी वेबसाइट पर अपने बजट के अनुसार फोन खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं मात्र 10000 (5g phone under 10000) के बजट में आपको कौन-कौन से 5G फोन ऑनलाइन मिल जाएंगे।

मात्र 10 हज़ार रुपए के भी कम कीमत पर मिलने वाली 5G फोन
आप मात्र 10 हज़ार रुपये में आप Lava strom Play 5G फोन ले सकते हैं। इसमें आपको 5000 एमएज वाली बैटरी 6GB प्लस 128 जीबी स्टोरेज कैपेसिटी तथा Mediatek Dimensity 7060 प्रोसेसर के साथ मिलेगा। इसके अलावा आप Redmi A4 5G फोन को आप मात्र 7499 रुपये यानि 10 हज़ार से भी कम कीमत से ले सकते हैं। 4GB+64GB स्टोरेज कैपासिटी मिलेगी। इसमें आपको स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी मिलेगा जिस कारण ये काफी स्मूथ चलता है।

है सभी फोन बेस्ट (5g phone under 10000)
POCO M7 5G फोन भी आप अपने बजट के मुताबिक खरीद सकते हैं। ये आपको 8499 रुपये में मिल जायेगा जिसमे स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर तथा 6GB+128GB स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी। इसके अतिरिक्त आप Samsung का भी फोन मात्र 8999 रुपये में ले सकते हैं। ये फोन Samsung Galaxy M06 एक 5G फोन है जिसमें आपको 4GB+64GB स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी।

इसके अतिरिक्त आप मोटोरोला g35 5G फोन भी खरीद सकते हैं यह आपको अपने बजट के मुताबिक मिलेगा। इसका प्रोसेसर बैटरी बैकअप तथा अन्य फीचर भी काफी बेस्ट है। इस तरह आप अपने बजट के मुताबिक मात्र 10000 से भी कम कीमत पर 5G फोन खरीद कर अपनी शौक को पूरा कर सकते हैं। मोटोरोला का ये फोन आपको 9999 रुपये में मिल जाएगा।