कम लागत, कम वक्त तथा कम मेहनत के साथ करें अच्छी खासी कमाई, ऐसे करें मूली की खेती होंगे मालामाल

खेती किसानी में सफलता हासिल करने के लिए किसान कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कुछ किसान ट्रेडीशनल फार्मिंग (Traditional Farming) को छोड़कर इजराइल तकनीक, ड्रिप इरीगेशन तकनीक, टेरेस फार्मिंग, किचन गार्डनिंग आदि कर रहे हैं ताकि वह खेती से अधिक लाभ प्राप्त कर सके। ऐसे में आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे किसान से मिलाएंगे जिन्होंने पारंपरिक खेती को छोड़कर ऐसे फसलों की बुवाई की जिस पर कम लागत के साथ अधिक मुनाफा है और उसकी डिमांड हमेशा ही मार्केट में रहता है, तो आइये उनके बारे में पढ़ते हैं विस्तार से….

कुलदीप यादव की कहानी (Traditional Farming)

वह किसान है कुलदीप यादव जो उत्तर प्रदेश के बाराबाकी से ताल्लुक रखते हैं। वह अपने खेतों में पहले मोटे अनाज जैसे गेहूं के आदि की बुवाई करते थे जिससे उन्हें कुछ खास लाभ नहीं मिलता था तब उन्होंने सोचा कि जब खेती से ही पैसा कमाना है तो इसमें क्यों ना ऐसे फसलों की बुवाई की जाए जिससे उन्हें कम लागत हो और मुनाफा अधिक हो। ऐसे में उन्होने प्रारंभिक दौर में अपने खेत के कुछ हिस्सों में मूली की बुवाई की और जब उन्हें इससे सफलता मिली तो इसके दायरे को अधिक बढ़ा दिया।

कम लागत अधिक मुनाफा

उन्होंने अपने एक बीघा जमीन में मूली की खेती की जिसमें लागत मात्र तीन से 4000 की आई वहीं आमदनी के तौर पर उन्होंने इससे लगभग 50 से 55 हजार रुपए प्राप्त किया। उनका मानना है कि अगर आप अपने खेतों में मूली की बुवाई करते हैं तो उसको तैयार होने में बहुत कम समय लगता है साथ ही कम पैसा भी लगता है। मूली को तैयार होने में लगभग 1 माह का वक्त लगता है और इसका डिमांड मार्केट में हमेशा ही रहता है। इसीलिए अगर आप अपने खेतों में इसकी बुवाई करते हैं तो यह कम वक्त, कम लागत के साथ अच्छा खासा लाभ देने वाला फसल है।

बने सबके लिए प्रेरणास्रोत

पारंपरिक फसलों से परेशान होकर जब उन्हें अपने खेती में सफलता नहीं मिली तब उन्होंने मूली की खेती प्रारंभ की और आज वह अच्छी खासी कमाई के साथ अपने क्षेत्र के सभी किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। उनका मानना है कि अगर आप का श्रेय खेती करना है और इसी से अपनी आजीविका चलानी है तो आप मूली की खेती अवश्य करें क्योंकि इसकी बुवाई जुताई आदि में उतनी मेहनत नहीं पड़ती जितनी अन्य फसलों में होती है। इसीलिए आप मूली की खेती कर अच्छी खासी कमाई करने के साथ अपने क्षेत्र के किसानों के लिए उदाहरण भी बन सकते हैं।