कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने देश को छोड़ अन्य देशों में बसना चाहते हैं ताकि वहां उन्हें कोई पहचाने नहीं और जिंदगी जीने के सलीके में कोई डिस्टर्ब ना करें (Permanent Residency)। ऐसे में अगर आपकी चाहत जापान में बसना है तो आप यहां स्थाई रूप से बस सकते हैं क्योंकि जापान ने अपने नियमों में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं ताकक लोग वहां स्थाई निवासी बन सके। अगर आप वहां पहले से पढ़ाई कर रहे हैं या फिर रह रहे हैं तो आप वहां के स्थाई निवासी यानी की परमानेंट रेसिडेंट बन सकते हैं, आईए जानते हैं कैसे???

जापान के बने निवासी (Permanent Residency)
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले तो आपको परमानेंट रेजिडेंट के लिए आवेदन करना होगा जिसके लिए मात्र 800 येन यानी 5000 रुपये की आवश्यकता होगी। अगर आप वहां 10 साल पूर्व से रह रहे हैं या फिर आपका पारिवारिक विचार 5 वर्ष का है तो आप परमानेंट रेसिडेंट के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त अगर आपने किसी जापान के व्यक्ति से शादी की है तो भी आप पीआर के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप वहां के स्थाई निवासी बन सकते हैं।आईए जानते हैं कि स्थाई निवासी बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है???

जरूरी डॉक्यूमेंट (Permanent Residency)
आपके पास निवास कार्ड, आय कार्ड, सोशल सिक्यूरिटी अदान प्रदान रिकॉर्ड, आवेदन फार्म, वीजा, जपानी भाषा मे प्रमाणीकृत अनुवाद, परमानेंट व्यक्ति का गारंटी पत्र, आदि। ध्यान रहे आवेदन अप्लाई में 8 माह का वक़्त लग सकता है लेकिन आपका वीजा इस दौरान वैध होना चाहिए। अगर आप वहां के परमानेंट रेसिडेंट बन जाते हैं तो आपको हर जगह छूट मिलेगी।