हमारे यहां अधिकतर लोग भाग-दौर भड़ी जिंदगी से थोड़ी राहत पाने के लिए एक शांतिपूर्ण जगह की तलाश करते हैं जिसके लिए वह विदेशों का चयन करते हैं। विदेशों में थाईलैंड सिंगापुर (Visa free tourist countries) आदि जगह है जहां लोग शोर शराबे से दूर होकर छुट्टियां मनाने जाते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दक्षिण एशिया में भी एक ऐसी जगह है जो लोगों के घूमने फिरने किया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और यहां आप शांतिपूर्ण हॉलीडे मना सकते हैं। यह जगह फिलिपींस में है जो मनीला है।

वीजा फ्री घूमे मनीला (Visa free tourist countries)
अगर आप थाईलैंड या सिंगापुर जैसे जगह पर घूमने जाते हैं तो इसके लिए आपको काफी परेशानियों को सामना करना पड़ेगा जैसे टिकट वीजा पासपोर्ट आदि के लिए परेशान होना। लेकिन मनीला घूमने में कोई वीजा की आवश्यकता नही है क्योंकि एक द्वीप समूह हैं। पहले लोगों को मनीला जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था क्योंकि दिल्ली से इसके लिए कोई प्लेन की व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब दिल्ली से मात्र 6 घंटे में आप मनीला पहुंच सकते हैं। यहां से एयर इंडिया की कई फ्लाइट है मनीला के लिए रवाना होती है। अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो आप बिना वीजा जा सकते हैं क्योंकि 14 दिनों के लिए आप मनीला में फ्री वीजा घूम सकते हैं।

बजट के मुताबिक है फिट (Visa Free Tourist Countries)
आप यहां अपने पसन्द के अनुसार घूम फिर सकते हैं और यात्रा का आनंद ले सकते हैं। अगर आप वहां से रिटर्न आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रिटर्न टिकट 45000 में मिल जाएगी ऐसे में अगर आप किसी शांतिपूर्ण जगह पर जाकर घूमना पसंद करते हैं और यह चाहते हैं कि समुद्र के किनारे पर्वत पहाड़ों के बीच झीलों नदियों से बात करें तो आप मनीला का चयन कर सकते हैं।