अब करें डिजिलॉकर द्वारा अपने डॉक्यूमेंट को स्टोर, ऐसे रहेगा डॉक्यूमेंट सिक्योर, पढ़े पूरी जानकारी (Digilocker)

हमारे देश में लोग अपने निजी डॉक्यूमेंट को लेकर कई सावधानियां बरतते हैं ताकि वह खुशहाल जीवन जी सकें। क्योंकि जब भी बात ऑनलाइन पेमेंट या वित्तिय ऑनलाइन प्रणाली की आती है तो सभी घबराने लगते हैं कि क्योंकि आये दिन हम धोखाधड़ी के विषय में अच्छी तरह सुनते रहते हैं। ऐसे में सरकार ने ऐसे कई एप की लॉन्चिंग की है ताकि आप अपना डॉक्यूमेंट सिक्योर और जब जरूरत पड़े उपयोग कर सकें। अगर आप एप पर अपने डॉक्यूमेंट स्टोर करके रखते हैं तो उसे चोरी होने की संभावना भी होती और ये लाभप्रद भी होता है।

क्या है डिजिलॉकर एप (Digilocker App)

आप डिजिलॉकर एप (Digilocker App) की मदद से अपने डॉक्यूमेंट को डिजिटल तौर पर सुरक्षित करके रख सकते हैं और जब भी आपको जरूरत पड़े आप इन डॉक्यूमेंट को उपयोग के लिए बाहर निकाल सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने डॉक्यूमेंट उसी फोन में रखे जिससे आपका आधार लिंक हो। तो आइये यह बताते हैं आपको कि आप किस तरह डिजि लॉकर एप का उपयोग कर अपने डॉक्यूमेंट को यहां स्टोर करके रख सकते हैं।

ऐसे कतें उपयोग

आप सबसे पहले प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से अपने फोन में डिजिलॉकर ऐप को इंस्टॉल करें और अकाउंट बनाने के लिए क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका यह नंबर आपका आधार नंबर से लिंक होना चाहिए तभी आपका अकाउंट यहां डिजिलाकर पर बन पाएग यानी जैसे हम कोई ऑनलाइन पेमेंट वाले एप्लीकेशन उज करते हैं तो जो बैंक में नंबर दिया रहता है वही नंबर हमारे फोन में होना चाहिए तभी हम ऑनलाइन पेमेंट वाले एप्स का भी उपयोग कर पाते हैं। इस तरह डिजिलॉकर के लिए आधार से लिंक नंबर भी आवश्यक है।

आगे आप रजिस्ट्रेशन को अच्छी तरह फील करें और अपने आधार नंबर इंटर करके वेरीफिकेशन का प्रोसेस फॉलो करें। इसके बाद आपका प्रोफाइल बनकर तैयार हो जाएगा अपने पसंद अनुसार प्रोफाइल का चैन भी कर सकते हैं। अब आप यहां अपने डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रख सकते हैं आप अपने आधार पैन आदि डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह स्टोर कर सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।