क्या जल्द चार्ज होने वाली बैटरी करती है फोन तथा बैट्री दोनो की लाइफ खत्म, पढ़े नीचे

रोजमर्रा की जिंदगी में बेहद उपयोगी चीज़ है मोबाइल। हम सभी यह जानते हैं कि जैसे मोबाइल हमारे बीच आया है वैसे हमारे बीच कई प्रकार के सुखों का साधन भी आ चुका है। इस मोबाइल के दौर में लोग यह चाहते हैं कि वह अपना फोन जल्द से जल्द चार्ज कर सके लेकिन क्या आप यह जानते हैं इससे किस प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है।

फोन के जल्दी चार्जिंग के साइड इफेक्ट

हमारे बीच मोबाइल (Mobile battery) को जल्द चार्ज करने के लिए 60w तथा 120W वाले चार्जिंग आ चुके हैं। लोग अपना फोन जल्द से जल्द चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग वाला फोन अधिक पैसे लगाकर खरीद लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपका फोन जल्दी चार्ज होता है तो यह आपके तथा आपके फोन के लिए काफी हानिकारक भी साबित होता है। अगर आपका फोन जल्द चार्ज होता है तो यह जल्द गर्म हो जाएगा। जल्द गरम होने के कारण आपके फोन की बैटरी फुल जाएगी और जल्द डेड हो जाएगा। जिसका कारण आपका फोन अधिक समय तक नहीं चलेगा और जल्द खराब भी हो जाएगा।

करे ये सेटिंग बन्द (Mobile Battery)

अगर आप अपने फोन तथा बैटरी दोनों की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर सेटिंग के ऑप्शन को बंद कर दे जहां फास्ट चार्जिंग मोड ऑन रहता है। इस तरह आपका फोन अधिक समय तक चलेगा और बैटरी भी। आगे ध्यान रखिए कि आप ऐसे फोन ना खरीदे जो जल्द चार्ज हो ताकि उसका समय लंबा।