हमारा वर्तमान का समय यह कहता है कि हमारे पास जितना पैसा है उसने में ही हम खुश रहे और अपने बजट के मुताबिक हर चीज खरीद कर अपनी शौक को पूरा कर सके। ऐसे में लोग अगर फोन (Mobile Offers) की चाहत अधिक करते हैं तो यह सोचते हैं कि काश मेरे पास 10 या 12 हज़ार रुपये होते ताकि मैं एक अच्छा 5G फोन खरीद पाता। लेकिन क्या आप यह जानते हैं की मात्रा 6500 यानी 7000 के करीब की लागत के साथ आप एक अच्छा सा बैटरी बैकअप तथा कैमरा फोन अमेजॉन पर चल रहे ऑफर से खरीद सकते हैं। जी हां आप मात्र 6500 में एक 5G फोन खरीद कर अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं अमेजॉन पर चल रहे हैं इस ऑफर के विषय में……

मात्र 6500 में मिल रहा है 5G फोन
LAVa Bold N15G की कीमत मात्र 6500 रुपये है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी के शौकीन है तो आपको यह पता ही होगा कि तीज त्यौहार के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन मिसु स्नैपडील मिंत्रा आदि अपने सभी प्रोडक्ट को सेल्स ऑफर में लगाती है जिस दौरान आप महंगे सामान को अपने बजट के मुताबिक खरीद सकते हैं। इसी कड़ी में अमेजन ने अपने ऑफर में चल रहे एक ऐसी धमाकेदार मोबाइल एंट्री की है जिसे हर किसी को लाभ मिलने वाला है। यानी अगर आपके पास मात्र 6500 है तो आप एक 5G फोन खरीद सकते हैं।

फीचर्स देख खुश हुए लोग
यह फोन लावा बोल्ट एन1 5G है आप चाहे तो कोई फोन एक्सचेंज करके या क्रेडिट कार्ड से भी इसका पेमेंट कर फोन ले सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यह फोन बुरा है बल्कि इसमें आपको ऐसे कई फीचर मिलेंगे जिसकी आपकी चाहत है यानी आपको इसमें 5000 एमेएज की बैटरी बैकअप मिलेगा कैमरा क्वालिटी अच्छा होगा इसमें आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी दिया गया है जो ज्यादा से ज्यादा डाटा को स्टोर करने में सक्षम है। यह फोन जल्दी हक नहीं करेगा और आप अपने मुताबिक इससे सेल्फी ले सकते हैं। इसके वीडियो क्वालिटी और कैमरा क्लेरिटी इतनी अच्छी है कि लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं तो अगर आपको भी एक अच्छा 5G फोन चाहिए तो आप Lava बोल्ड n1 5G फोन अमेजॉन पर चल रहे ऑफर के दौरान खरीद सकते हैं।