दिन प्रतिदिन यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर लोगों में दिलचस्पी देखने को मिल रही है। लोग बढ़ चढ़कर यूपीआई पेमेंट कर रहे हैं चाहे वह तीज त्यौहार के दौरान कोई शॉपिंग की हो, या फिर होली दिवाली या छठ पूजा में की गई खरीदारी की बात हो। लोग छोटी से छोटी चीज खरीद दे रहे हैं तो वहां भी ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं। अभी ही दिवाली बीती है और यह देखा गया है कि यूपीआई ट्रांजैक्शन में तीन गुना अधिक इजाफा हुआ है लोग दीए तथा मोमबत्ती खरीदने तक के लिए कैश नहीं बल्कि यूपीआई ट्रांजैक्शन का उपयोग किए हैं। तो आईए जानते हैं कि यूपीआई ट्रांजैक्शन का वर्चस्व कितना बढ़ता दिखाई दे रहा है।

यूपीआई ट्रांजक्शन (Record UPI Transaction)
मात्र तीन दिनों यानी कि धनतेरस से लेकर दिवाली तक यूपीआई का ट्रांजैक्शन (Record UPI Transaction) 56.8 करोड़ से लेकर 73.7 करोड़ हो चुका है। इससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर लेन देन की दुनिया मे यूपीआई ट्रांजक्शन किस मुकाम को हासिल कर चुका है। इसके अतिरिक्त आप डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड नीचे की ओर अग्रसर हुए हैं। अगर पिछले दीवाली की बात की जाए तो उस वक़्त ऑनलाइन पेमेंट मात्र 24.5 करोड़ की थी जो अब 74 करोड़ के करीब पहुच गई।

लोगों ने ईकॉमर्स साइट पर किया क्रेडिट कार्ड का उपयोग
इसके अतिरिक्त अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से कोई भी चीज ऑर्डर कर सकते हैं। दिवाली के दौरान देखा गया है कि बहुत से लोगों ने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का भी काफी उपयोग किया है। क्योंकि लोग क्रेडिट कार्ड की मदद से कई इलेक्ट्रॉनिक सामान अपने घर पर ऑफर के दौरान खरीद रहे हैं। इस तरह यूपीआई ट्रांजैक्शन तथा क्रेडिट कार्ड का बर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।