Site icon Flicker News

छोटी मोटी रकम के साथ शुरू करें ये व्यवसाय होगा काफी लाभ, पढ़े पूरी जानकारी नीचे

आज के इस कंपटीशन वाले जून में हर किसी की चाहत स्वयं का बिजनेस स्टार्टअप प्रारंभ करना है परंतु इसमें लोगों को समस्या यह आती है कि अगर वह कोई बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो उन्हें मोटी रकम की आवश्यकता पड़ती है। परंतु क्या आप यह जानते हैं की मात्रा 5 लाख रुपए से आप एक अच्छा खासा बिजनेस प्रारंभ कर थोड़ी मेहनत से उसमें अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसे ही छोटे पैमाने पर स्टार्ट करने वाले बिजनेस आइडिया जो आपके लिए कारगर साबित होगा और आप इसे मात्र 5 लाख की राशि से प्रारंभ कर सकते हैं।

करें क्लाउड कीचन प्रारंभ

आज के युग में लोग ये चाहते हैं कि वह घर के जैसा खाना घर के बाहर यानि ऑफिस में खाएं या फिर कहि घूमने जाए उस दौरान भी वक घर का खाना खाएं। तो इन लोगों के लिए क्लाउड किचन जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। अगर आपके पास भी 5 लाख रुपए है तो आप क्लाउड किचन का स्टार्टअप प्रारंभ कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

होगा अधिक डिमांड

हम सभी ये जानते हैं कि आजकल मोबाइल कितना उपयोगी हो चुका है ऐसे में अगर आप मोबाईल रिपेयरिंग का स्टार्टअप भी प्रारंभ करते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप प्रिंटिंग तथा ग्राफिक डिजाइन व्यवसाय को भी प्रारंभ कर सकते हैं जो आजकल काफी प्रचलित हो चुका है। ये व्यवसाय मात्र 5 लाख रुपए की लागत से प्रारंभ किया जा सकता है।

इन सारे कार्यों के अतिरिक्त भी अगर आपके पास स्टिचिंग या अन्य स्किल है तो आप बुटीक सेंटर या पार्लर खोल सकतें हैं। आजकल लोग हेल्थ को काफी पोजेटिव हैं इसलिए आप चाहे तो ऑर्गेनिक फूड तथा जूस सेंटर भी कुछ लाख रुपए की लागत से प्रारंभ कर सकते हैं।

Exit mobile version