ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे मिसु, फ्लिपकार्ट आदि तीज त्योहारों पर अपने सामानों को ऑफर में सेल करते हैं। इसी बीच अब दुर्गापूजा नजदीक आ रहा है और फिल्पकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल्स का शुभारंभ करेगा। हलांकि इसके विषय में सिर्फ यही जानकारी है कि सेल्स प्रारम्भ होने वाला है ना कि ये कब प्रारंभ होगा।
शुरू होने वाला बिग बिलियन डे सेल्स
ऐसे तो सेल्स कई चीज़ों पर होगा लेकिन एलईडी टीवी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है क्योंकि 43 इंच की टीवी आप 12 हज़ार के स्टार्टिंग प्राइस से खरीद सकते हैं। ये टीवी पर मिल रही है ऑफर हर किसी के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
मिलेगा टीवी पर ऑफर
अब फ्लिपकार्ट से फिलिप्स फार्मलेस स्मार्ट टीवी को 20 हज़ार 999 रुपये में 40 फीसदी डिस्काउंट पर अपने घर ला सकते हैं। ये 43 इंच की टीवी फूल एचडी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुई जिसकी प्राइस 35000 रुपये के करीब है। वही यहां मिल रही टीसीएल आइफाल्कन की कीमत 19999 रुपये है जो आपको 60 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रही है। इसकी लॉन्चिंग कीमत 51 हज़ार रुपये है जो 4k रिज़्यूसलन वाला स्क्रीन में मिलेगा।
बेहद कम कीमत पर खरीदे स्मार्ट टीवी
वही आप शाओमी की स्मार्ट टीवी 40 फीसदी डिस्काउंट पर 23हज़ार रुपये में खरीद सकते हैं। हलांकि जब ये टीवी लॉन्च हुआ था उस दौरान इसकी कीमत 43 हज़ार रुपये के करीब था। वही अगर आप थॉमसन की टीवी खरीदते हैं तो 40 फीसदी डिस्काउंट पर आप इसे मात्र 18,999 रुपये में घर ला सकते हैं।
अगर आप 43 इंच की फॉक्सस्काई का टीवी लेते हैं तो 69 फीसदी डिस्काउंट के साथ 12,499 रुपये में आप इसे खरीद सकते हैं। हलांकि हर टीवी पर डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज वाउचर या वारंटी आदि कुछ न कुछ जरूर मिलेगा। अब बिना देर किए डील शुरू होने तक का इतंजार करना कठिन हो रहा है।